menu-icon
India Daily

सावन के तीसरे सोमवार दिल्लीवासियों पर इंद्रदेव रहेंगे मेहरबान! होगी झमाझम बारिश, जानें अगले 1 हफ्ते का वेदर अपडेट

दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी! आज, सोमवार को हल्की बौछारों के साथ मौसम सुहावना रहेगा. IMD के अनुसार, राजधानी में झमाझम बारिश की संभावना है. स्काईमेट के महेश पलावत ने एक्स पर बताया, '28 और 29 जुलाई को दिल्ली में मानसून की बारिश का असर रहेगा, निम्न दबाव क्षेत्र दिल्ली के दक्षिण-पूर्व में जाएगा.'

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Delhi Weather Update
Courtesy: Pinterest

Delhi Weather Update: दिल्लीवासियों के लिए मौसम विभाग ने खुशखबरी है. आज यानी सोमवार को  हल्की बौछारों के साथ मौसम सुहावना होने की आशंका जताई है.  IMD के अनुसार, दिल्ली में झमाझम बारिश होगी. वहीं, निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'दिल्लीवासियों, 28 और 29 जुलाई को मानसून की बारिश से भीगने के लिए तैयार हो जाइए. यह निम्न दबाव क्षेत्र (LPA) दिल्ली के दक्षिण-पूर्व में जाएगा.'

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, आज दिल्ली में भारी बारिश और तूफान की संभावना है. अधिकतम तापमान (maximum temperature) 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान (minimum temperature) 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की आशंका है. रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से 2 डिग्री अधिक था.

दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स

 दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) रविवार को 'संतोषजनक' श्रेणी में रहा, जिसकी रीडिंग 4 बजे 87 थी, जैसा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों में दिखाया गया. हालांकि, बारिश के बाद मौसम में सुधार होने की संभावना है और वायु गुणवत्ता में भी थोड़ी राहत मिल सकती है.

आने वाले दिनों का मौसम

दिल्ली में 29 और 30 जुलाई को सामान्य बादल और हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है, जिसके चलते तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. IMD ने 31 जुलाई को भी बारिश और तूफान का अनुमान जताया है, इस दौरान तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

अगस्त की महिने की बात करें तो 1 और 2 तारीख को बारिश और तूफान के साथ दिन का तापमान 33-34 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. ऐसे में दिल्लीवाले अगले कुछ दिनों तक मौसम का पूरा मजा ले सकते हैं.