menu-icon
India Daily

Chardham Yatra Postponed: उत्तराखंड में खराब मौसम के चलते चारधाम यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने दी जानकारी

Chardham Yatra Postponed: खराब मौसम और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि स्थिति सामान्य होने पर यात्रा दोबारा शुरू की जाएगी. प्रशासन श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था पर लगातार काम कर रहा है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Chardham Yatra
Courtesy: Social Media

Chardham Yatra Postponed: उत्तराखंड में भारी बारिश और खराब मौसम के कारण प्रसिद्ध चारधाम यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. उन्होंने कहा कि मौसम की स्थिति सामान्य होते ही यात्रा को दोबारा शुरू किया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरिद्वार से जारी बयान में मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की ओर जाने वाले मार्गों पर लगातार हो रही भारी बारिश, भूस्खलन और सड़कों की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लेना पड़ा है. उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और बिना मौसम की जानकारी के यात्रा पर न निकलें.

अस्थायी रूप से यात्रा पर रोक

मुख्यमंत्री ने कहा, "हमारी पहली प्राथमिकता श्रद्धालुओं की जान की सुरक्षा है. चारधाम यात्रा एक धार्मिक आस्था का विषय है, लेकिन मौसम की मार को देखते हुए हमने अस्थायी रूप से यात्रा को रोका है. जैसे ही स्थिति अनुकूल होगी, यात्रा को फिर से शुरू कर दिया जाएगा."

क्यों लगी यात्रा पर रोक?

प्रशासन ने विभिन्न जिलों में कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिए हैं, जहां से पल-पल की जानकारी ली जा रही है. सड़कें अवरुद्ध होने, बारिश और भूस्खलन की घटनाओं के चलते रास्ते पर खतरा बना हुआ है. खासकर केदारनाथ और यमुनोत्री मार्ग पर भारी मलबा और पानी बहाव की वजह से रास्ते असुरक्षित हो गए हैं.

यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुटी टीम

वर्तमान में राज्य सरकार, जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन विभाग और BRO की टीमें युद्ध स्तर पर रास्तों को साफ करने और यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुटी हुई हैं. कई स्थानों पर यात्रियों को सुरक्षित जगहों पर रोका गया है और भोजन, पानी व चिकित्सा की व्यवस्था की गई है.

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश 

हर साल लाखों श्रद्धालु चारधाम यात्रा में भाग लेते हैं, और यह यात्रा मई से नवंबर तक चलती है. इस समय मानसून के आगमन के कारण उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश के चलते हालात अक्सर चुनौतीपूर्ण हो जाते हैं. मुख्यमंत्री धामी ने यह भी कहा कि श्रद्धालु घर से निकलने से पहले मौसम विभाग और उत्तराखंड पर्यटन विभाग की वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर से ताज़ा अपडेट जरूर लें.