menu-icon
India Daily

'केवल 2-4 लड़कियां ही पवित्र बची...', अनिरुद्धाचार्य के बाद प्रेमानंद महाराज ने दिया विवादित बयान

इन दिनों संतों के बयान चर्चा का विषय बने हुए हैं. हाल ही में भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य के महिलाओं पर दिए गए बयान ने विवाद खड़ा किया था, जिसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस पर संज्ञान लिया था. अब संत प्रेमानंद महाराज का एक नया बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने फिर से बहस छेड़ दी है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Premanand Maharaj Statement
Courtesy: social media

Premanand Maharaj Statement: उत्तर प्रदेश के वृंदावन में इन दिनों संतों के बयान चर्चा का विषय बने हुए हैं. हाल ही में भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य के महिलाओं पर दिए गए बयान ने विवाद खड़ा किया था, जिसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस पर संज्ञान लिया था. अब संत प्रेमानंद महाराज का एक नया बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने फिर से बहस छेड़ दी है.

अनिरुद्धाचार्य के बाद प्रेमानंद महाराज ने दिया विवादित बयान

प्रेमानंद महाराज ने एक वार्तालाप के दौरान कहा कि आज के समय में 100 में से केवल 2-4 लड़कियां ही पवित्र बची हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आजकल की युवा पीढ़ी गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के रिश्तों में उलझी हुई है, जिसके कारण पवित्रता खत्म हो रही है. उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. कई लोगों ने इसे महिलाओं के सम्मान के खिलाफ बताया है. कई लोगों का कहना है कि आखिर वृंदावन के संतों का क्या हो गया है जो वह लड़कियों को लेकर ऐसे बयान दे रहे हैं. 

इस बयान पर समाज के कई वर्गों की मिले-जुले रिएक्शन सामने आ रहे हैं. सामाजिक कार्यकर्ताओं और महिला संगठनों ने इसकी कड़ी निंदा की है. उनका कहना है कि इस तरह के बयान महिलाओं के प्रति नकारात्मक सोच को बढ़ावा देते हैं और लैंगिक समानता को कमजोर करते हैं. वहीं कुछ धार्मिक समर्थकों ने इसे समाज में बढ़ती अभद्रता को दर्शाने वाला बयान बताया है.

सोशल मीडिया पर छिड़ी तीखी बहस

उत्तर प्रदेश के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने इस बयान पर असहमति जताते हुए कहा कि महिलाएं देश की आधी आबादी हैं और उन्होंने हर क्षेत्र में अपनी योग्यता साबित की है. वृंदावन के संतों के लगातार विवादित बयानों से लोग हैरान हैं. कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर संत समाज इस तरह की टिप्पणियां क्यों कर रहे है. सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे पर तीखी बहस चल रही है. इस वायरल वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर कहा कि 'गलत क्या बोले हैं? जनसामान्य के लिए उन्होंने वही बोला है, जो हकीकत है. इसमें सिर्फ लड़कियों पर उन्होंने टिप्पणी नहीं की... लड़कों पर भी की है. लेकिन इस बात को भी ऐसे प्रसारित किया जा रहा है, जैसे प्रेमानंद जी ने सिर्फ लड़कियों पर टिप्पणी की.'