share--v1

बंद हो चुके 2000 के नोट लेकर लाइन क्यों लगा रहे लोग? कमीशनबाजी का ऐसा खेल जो उड़ा देगा होश

UP News: कानपुर में आरबीआई ब्रांच के बाहर गजब का खेल चल रहा है. पूरे देश में 2000 रुपये के नोटों की कमी है, लेकिन कानपुर में ऐसा नहीं है. यहां RBI ब्रांच के बाहर लोग 2000 के नोट लेकर खड़े दिखे. आइए, समझते हैं पूरा मामला.

auth-image
India Daily Live

UP News: भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने 2000 रुपये का नोट बंद कर दिया है. लेकिन उत्तर प्रदेश के कानपुर में अभी भी 2000-2000 रुपये के नोट लेकर लोग RBI ब्रांच के बाहर लाइन में खड़े दिख रहे हैं. लोगों का कहना है कि ये यहां 2000 के नोट बदलवाने पहुंचे हैं. सवाल ये कि जब 2000 रुपये के नोट बंद हो चुके हैं तो लोगों के पास 2000 के नोट कहां से आएं? हालांकि, इस सवाल का जवाब तो RBI ब्रांच के बाहर खड़े लोग भी नहीं दे पाए, लेकिन दावा किया जा रहा है कि इस पूरे मामले के पीछे किसी गिरोह का हाथ है.

दावा किया जा रहा है कि RBI ब्रांच के बाहर खड़े लोग 300 रुपये के कमीशन पर 2000 के नोट बदलवा रहे हैं. कहा जा रहा है कि मामले की जानकारी के बाद पुलिस भी जांच पड़ताल में जुटी है. पुलिस ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में जमा कराए गए आधार कार्ड की फोटोकॉपी के आधार पर करीब 70 लोगों से पूछताछ भी की है. पुलिस इनसे जानकारी जुटा रही है कि आखिर इनके पास 2000 का नोट कहां से आया? क्या इन्हें पहले जानकारी नहीं थी कि 2000 का नोट बंद होने वाला है? क्या कोई गिरोह लोगों को लालच देकर नोटों को बदलवा रहा है?

पुलिस की अब तक की पूछताछ में क्या सामने आया?

पुलिस की अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि लोगों को कोई गिरोह लालच दे रहा है और 2000 रुपये के नोटों का बदलवा रहा है. जिन लोगों से पूछताछ की गई, उनमें से अधिकतर ऐसे हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. जांच में सामने आया कि रिजर्व बैंक की ब्रांच के पास कोई शख्स इन लोगों को मिलता है और उन्हें 2000 का नोट देकर इसे बैंक की ब्रांच में बदलवाने को कहता है. बदले में उन्हें 300 रुपये दिए जा रहे हैं. एसीपी अर्चना सिंह ने बताया कि पूरे मामले में सूचना के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

2000 के नोट बंद, तो कैसे जमा करा रहे लोग

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 19 मई 2023 को 2000 रुपये के नोट को बंद करने का ऐलान किया था. साथ ही नोट बदलवाने के लिए 30 सितंबर की तारीख तय की थी. 29 सितंबर तक इनमें से 96 फीसदी नोट वापस भी आ चुके थे. इसके बाद RBI 7 अक्टूबर तक आखिरी डेडलाइन दी. 7 अक्टूबर तक भी लोगों ने नोटों को जमा कराया.

RBI ने डेडलाइन जारी करने के दौरान कहा था कि अगर 7 अक्टूबर के बाद भी किसी के पास 2000 के नोट रह जाते हैं, तो किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है. अगर किसी के पास 2000 का नोट रह गया है, तो वो 2000 के नोट को RBI के 19 रिजीनल ऑफिस में बदलवा सकेगा. इसके लिए एक शर्त ये रखी गई कि एक बार में 20 हजार से ज्यादा के नोट नहीं बदले जा सकेंगे.

एक दिन में जमा किए गए थे 10 करोड़ के 2000 के नोट

पिछले साल आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट को बंद कर दिया था. इससे कुछ महीने पहले यानी मई 2023 में कानपुर के एक बैंक में एक दिन में 10 करोड़ से ज्यादा के 2 हजार के नोट जमा कराए गए थे. कानपुर को कारोबारियों की राजधानी भी कहा जाता है.

दावा किया जा रहा है कि हाल ही में लोगों के जरिए जिन 2000 रुपये के नोटों को एक्सचेंज कराने की खबर आई है, उसमें किसी कारोबारी का हाथ हो सकता है, जो किसी गिरोह के जरिए इस काम को अंजाम दे रहा है. 

Also Read