कमल हासन की गिनती साउथ के सुपरस्टार में होती है, कमल हासन की तरह इनकी बेटी श्रुति हासन ने भी एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाई.
श्रुति हासन भले ही इंडस्ट्री में वो नाम नहीं कमा पाई लेकिन उकी सुंदरता का हर कोई दीवाना है.
श्रुति हासन की संपत्ति की बात करें तो एक्ट्रेस 45 करोड़ रुपये की मालकिन है और काफी लग्जरी लाइफ जीती हैं.
श्रुति हासन एक फिल्म के लिए 8 करोड़ रुपये लेती हैं और वहीं एक एड के लिए 5 लाख रुपये तक वसूलती हैं.
श्रुति हासन का मुंबई में एक बंगला है जो कि काफी आलीशान है. श्रुति के पास कार कलेक्शन भी काफी अच्छा है.
श्रुति हासन के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने 'गब्बर सिंह', 'वेलकम बैक', 'डी डे', 'रमैया वस्तावैया', 'गब्बर इज बैक', 'रॉकी हैंडसम' जैसी फिल्मों में काम किया है.
28 जनवरी 1986 को जन्मी श्रुति हासन तमिलनाडु के चेन्नई से ताल्लुक रखती हैं. अपनी पढ़ाई के बाद एक्ट्रेस मुंबई शिफ्ट हो गईं.
श्रुति हासन को एक्टिंग से ज्यादा सिगिंग का शौक है लेकिन अपने गुड लुक के कारण वह फिल्मों में आ गईं.