परिणीति चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और लोग उनको काफी पसंद करते हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिल्म चमकीला को लेकर काफी चर्चा में हैं.
फिल्म चमकीला में परिणीति चोपड़ा अमर सिंह चमकीला की पत्नी का रोल निभा रही हैं. फिल्म में परिणीति के साथ दिलजीत दोसांझ भी हैं.
अभी हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने अपने फाइनेंशियल स्ट्रगल के बारे में खुलकर बात की. इन्होंने बताया कि शुरुआत के दिनों में इन्होंने कितना स्ट्रगल किया.
परिणीति ने बताया कि उनकी तीसरी फिल्म थी और उनके एक को-एक्टर ने कहा था कि तुम अपने लिए जिम ट्रेनर क्यों नहीं हायर कर लेती हो. ये तुम्हारे प्रोफेशन की मांग है.
परी ने बताया कि उस को-एक्टर ने तब उनसे कहा कि अगर तुम जिम ट्रेनर नहीं अफॉर्ड कर सकती हो तो इंडस्ट्री में क्यों आई. मुझे ये बात उसकी अच्छी नहीं लगी थी.
एक्ट्रेस ने बताया कि उनको पहली फिल्म करने के 5 लाख रुपये मिले थे जिसमें मंहगे जूते, बैग, पर्सनल ट्रेनर अफॉर्ड करना मुश्किल होता है.
उस दौरान परिणीति बिजनेस और फर्स्ट क्लास में सफर भी नहीं करती थीं. ये सब एक्ट्रेस ने अपनी 5वीं फिल्म के बाद से शुरू किया था.