Amethi Public Opinion on Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अभी तक अपने सारे पत्ते नहीं खोले हैं. खासतौर से अमेठी की सीट को लेकर जिस पर कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है. राजनीतिक सीट की बात करें तो ये उत्तर प्रदेश की सबसे हॉट सीट बन चुकी है जहां पर कांग्रेस अभी तक राहुल गांधी और प्रियंका में से किसी एक नाम पर मुहर नहीं लगा सकी है.
राहुल गांधी की बात करें तो वो अमेठी की सीट से पिछली बार चुनाव हार गए थे तो वहीं पर प्रियंका गांधी ने अभी तक अपना राजनीतिक करियर ढंग से शुरू नहीं किया है. यही वजह है कि लगातार खबरें आ रही हैं कि कांग्रेस उन्हें रायबरेली सीट से डेब्यू करा सकती है.
इस बीच इंडिया डेली लाइव की टीम अमेठी में लोगों के बीच पहुंची और वहां लोगों से उनकी राय जानी कि वो कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में राहुल और प्रियंका में से किसे देखना चाहते हैं.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!