UP Constable Shot Dead: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मामूली क्रिकेट विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया. गांव सुन्हेड़ा में तैनात हेड कांस्टेबल अजय पंवार की सोमवार शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप गांव के ही एक सरकारी स्कूल के शिक्षक मोहित पर लगा है.
मृतक अजय पंवार सहारनपुर में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे और इन दिनों एक महीने की छुट्टी लेकर अपने गांव सुन्हेड़ा आए हुए थे. कुछ दिन पहले गांव में हुए एक स्थानीय क्रिकेट मैच के दौरान अजय और मोहित के बीच कहासुनी हो गई थी. बताया जा रहा है कि उस वक्त मामला शांत हो गया था, लेकिन मन में रंजिश बनी रही.
सोमवार की शाम अजय पंवार टहलने के लिए निकले थे. इसी दौरान गांव के बाहर उनकी मुलाकात मोहित से हुई और दोनों के बीच फिर से तीखी बहस शुरू हो गई. बहस इस कदर बढ़ी कि मोहित ने अजय पर गोली चला दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
घटना के बाद बागपत पुलिस अधीक्षक सूरज राय ने तत्काल चार टीमों का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मोहित को गांव के पास खेतों में घेर लिया. खुद को घिरता देख मोहित ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी और उसे काबू में ले लिया गया.
पुलिस ने बताया कि घायल शिक्षक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की जांच जारी है. आरोपी से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश की जा रही है कि गोली चलाने की मंशा पहले से थी या यह आवेश में लिया गया फैसला था.'