यूपी: आज के समय में सोशल मीडिया आम आवाम की आवाज बन गई है. जिसमें कोई भी खबर बड़ी ही आसानी के साथ वायरल हो जाती है. ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की महिला थाना प्रभारी ने कुछ ऐसा कर दिया जोकि लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि थाना प्रभारी नाबालिक लड़कियों से पूछताछ कर रही हैं जिसमें वह नाबालिग को यह नसीहत दें रही हैं कि गार्जिन के साथ आया करिए. अब इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स महिला पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं.
बता दें सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जोकि उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद का है. इस वीडियों में एक महिला थाने की प्रभारी मंजू सिंह मिशन शक्ति के तहत कुछ नाबालिक लड़कियों से पूछाताछ कर रही हैं.
महिला इंस्पेक्टर ने बताया कि 14 दिसंबर को वह 'मिशन शक्ति अभियान' (05) के तहत अपनी टीम के साथ शीतला माता मंदिर में मौजूद थीं. इस दौरान उन्हें एक नाबालिक लड़की मंदिर में अपने भाई के साथ घूम रही थी. जिसे देखकर इंस्पेक्टर ने लड़की से पूछताछ की और घर पर फोन मिलाने को कहा.
उत्तर प्रदेश –
भाई–बहन शीतला माता के दर्शन करने आए। UP पुलिस की इंस्पेक्टर साहिबा ने उन्हें कपल होने के संदेह में रोका, पूछताछ की। फैमिली से फोन पर बात करके संतुष्टि की। फिर भी कह रही हैं कि गार्जियन को साथ लेकर आया करिए।
मतलब हद हो गई, सगा भाई क्या गार्जियन नहीं होता? pic.twitter.com/m4RWtSsxWX
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 15, 2025
हालांकि लड़की ने बताया कि साथ में घूमने वाला लड़का उसका भाई है लेकिन महिला इंपेक्टर तब भी नहीं मानी और घर वालों से बात करवाने की मांग की. इंस्पेक्टर ने मोबाइल नंबर लेकर उनसे फोन पर बात की.
घर पर बात होने के बाद भी उन्हें संतुष्टि नहीं हुई और उन्होंने भाई बहन को गार्जियन के साथ आने की नसीहत दे डाली. जिसके बाद अब महिला इंस्पेक्टर के ऊपर सवाल उठ रहे हैं.