menu-icon
India Daily

‘गार्जियन के साथ आइए...’ मंदिर में रोके गए भाई-बहन, घर लगवाया फोन, वीडियो में देखें महिला दारोगा की हेकड़ी

उत्तर प्रदेश के मऊ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जिले की महिला थाना प्रभारी ने शीतला माता मंदिर नाबालिक से पूछताछ करती नजर आई. उन्होंने भाई बहन को साथ में देखकर उन्हें परिजनों के साथ ही आने की नसीहत दे डाली.

Meenu Singh
Edited By: Meenu Singh
Sheetla Mata Mandir Viral Video
Courtesy: @SachinGuptaUP X account

यूपी: आज के समय में सोशल मीडिया आम आवाम की आवाज बन गई है. जिसमें कोई भी खबर बड़ी ही आसानी के साथ वायरल हो जाती है. ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की महिला थाना प्रभारी ने कुछ ऐसा कर दिया जोकि लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि थाना प्रभारी नाबालिक लड़कियों से पूछताछ कर रही हैं जिसमें वह नाबालिग को यह नसीहत दें रही हैं कि गार्जिन के साथ आया करिए. अब इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स महिला पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं.

नाबालिकों से की पूछताछ

बता दें सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जोकि उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद का है. इस वीडियों में एक महिला थाने की प्रभारी मंजू सिंह मिशन शक्ति के तहत कुछ नाबालिक लड़कियों से पूछाताछ कर रही हैं.

महिला इंस्पेक्टर ने बताया कि 14 दिसंबर को वह 'मिशन शक्ति अभियान' (05) के तहत अपनी टीम के साथ शीतला माता मंदिर में मौजूद थीं. इस दौरान उन्हें एक नाबालिक लड़की मंदिर में अपने भाई के साथ घूम रही थी. जिसे देखकर इंस्पेक्टर ने लड़की से पूछताछ की और घर पर फोन मिलाने को कहा.

गार्जियन के साथ आया करिए-मंजू सिंह

हालांकि लड़की ने बताया कि साथ में घूमने वाला लड़का उसका भाई है लेकिन महिला इंपेक्टर तब भी नहीं मानी और घर वालों से बात करवाने की मांग की. इंस्पेक्टर ने मोबाइल नंबर लेकर उनसे फोन पर बात की.

घर पर बात होने के बाद भी उन्हें संतुष्टि नहीं हुई और उन्होंने भाई बहन को गार्जियन के साथ आने की नसीहत दे डाली. जिसके बाद अब महिला इंस्पेक्टर के ऊपर सवाल उठ रहे हैं.