नई दिल्ली: भारत में U.S. एम्बेसी ने गुरुवार को एक नई पॉलिसी जारी की, जिससे कई वीजा एप्लिकेंट निराश हुए. U.S. स्टेट डिपार्टमेंट ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति बच्चे को जन्म देने और नागरिकता पाने के इरादे से अमेरिका में बच्चे को लाना चाहता है, तो वह टूरिस्ट वीजा एप्लीकेशन को मंजूरी नहीं देगा.
भारत में U.S. एम्बेसी ने एक बयान में कहा, 'U.S. स्टेट डिपार्टमेंट के अधिकारी टूरिस्ट वीजा एप्लीकेशन को मंजूरी नहीं देंगे अगर उन्हें लगता है कि यात्रा का मकसद बच्चे को जन्म देना और नागरिकता पाना है. इसकी इजाजत नहीं है.'