menu-icon
India Daily

परीक्षा पे चर्चा रजिस्ट्रेशन करने का लास्ट चांस, 36 लाख से अधिक आवेदन; अंतिम तिथि पास

सोमवार शाम तक 36 लाख से अधिक उम्मीदवारों (36,25,728) - 33.24 लाख छात्र, 2.64 लाख शिक्षक और 36,821 अभिभावक - ने परीक्षा पे चर्चा 2026 के लिए आवेदन किया है.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
 Pariksha Pe Charcha Registration
Courtesy: innovateindia1.mygov.in

नई दिल्ली: सोमवार शाम तक, परीक्षा पे चर्चा 2026 के लिए 36 लाख (36,25,728) से अधिक उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. जानकारी के अनुसार इनमें 33.24 लाख (33,24,619) छात्र, 2.64 लाख (2,64,288) शिक्षक और 36,821 अभिभावक शामिल हैं. परीक्षा पे चर्चा 2026 का नौवां संस्करण जनवरी में आयोजित होने की उम्मीद है.

परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी 2026) के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी को बंद हो जाएगी. जो छात्र परीक्षा पे चर्चा 2026 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं. 

आधिकारिक वेबसाइट

ऐसे लोग जो अप्लाई करना चाहते हैं वो यहां बताए गए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर आप आवेदन कर सकते हैं . आधिकारिक पोर्टल  पर जाएं और 'अभी भाग लें' बटन पर क्लिक करें. अब, छात्र, शिक्षक या अभिभावक श्रेणी चुनें. अब परीक्षा पे चर्चा 2026 आवेदन पत्र में बुनियादी विवरण भरें. इसे जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें.

परीक्षा पे चर्चा रजिस्ट्रेशन 2026: आवेदन करने के चरण

  • आधिकारिक वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर जाएं.
  • लॉग इन करने के लिए अपनी रजिस्ट्रेशन जानकारी दर्ज करें.
  • लॉग इन करने के बाद सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का विकल्प उपलब्ध होगा.
  • आवश्यक जानकारी भरें और जमा करें.
  • प्रमाणपत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • इसे सेव करें और डाउनलोड करें
  • सर्टिफिकेट को प्रिंट कर लें ताकि आप इसे बाद में इस्तेमाल कर सकें.

पीपीसी 2026 के नौवें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत करेंगे. कार्यक्रम की सटीक तिथि की घोषणा अभी बाकी है. इस दौरान प्रधानमंत्री परीक्षा के तनाव और अन्य मुद्दों से संबंधित छात्रों के प्रश्नों के उत्तर देंगे. कुछ चुने हुए प्रश्न इस कार्यक्रम में शामिल किए जा सकते हैं.

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का उद्देश्य

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का उद्देश्य परीक्षा के तनाव को कम करना, प्रभावी तैयारी तकनीकों को बढ़ावा देना और शिक्षा एवं व्यक्तिगत विकास के प्रति संतुलित दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करना है. यह कार्यक्रम प्रतिभागियों को अपने प्रश्न साझा करने का अवसर प्रदान करता है, जिनका उत्तर प्रधानमंत्री सत्र के दौरान देते हैं. परीक्षा पे चर्चा के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए, कृपया आधिकारिक वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर जाएं .