नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जॉर्डन दौरे के दौरान एक खास दृश्य सामने आया, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ध्यान खींचा. जॉर्डन के क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय खुद प्रधानमंत्री मोदी को गाड़ी चलाकर जॉर्डन म्यूजियम लेकर पहुंचे. यह दृश्य भारत और जॉर्डन के बीच गहरे भरोसे, सम्मान और दोस्ताना रिश्तों को दर्शाने वाला माना जा रहा है. क्राउन प्रिंस अल हुसैन पैगंबर मोहम्मद के 42वीं पीढ़ी के वंशज माने जाते हैं, जिससे यह और भी ऐतिहासिक महत्व रखता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों के दौरे पर हैं, जिसमें जॉर्डन उनका पहला पड़ाव है. अम्मान पहुंचने के बाद उन्होंने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई. चर्चा में आतंकवाद, उग्रवाद और कट्टरपंथ के खिलाफ साझा रणनीति, क्षेत्रीय स्थिरता और द्विपक्षीय सहयोग पर खास जोर दिया गया
#WATCH | Crown Prince Al Hussein Bin Abdullah II drives PM Modi to the Jordan Museum as a special gesture. The Crown Prince is the 42nd generation direct descendant of Prophet Mohammad. pic.twitter.com/Dgv01gR0kF
— ANI (@ANI) December 16, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने जॉर्डन के नेतृत्व की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की खुलकर सराहना की. उन्होंने कहा कि जॉर्डन लगातार आतंकवाद और कट्टरपंथ के खिलाफ स्पष्ट और मजबूत संदेश देता रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत और जॉर्डन इस मुद्दे पर एक जैसी सोच रखते हैं और वैश्विक मंचों पर मिलकर काम करते रहे हैं. प्रधानमंत्री ने जॉर्डन को क्षेत्रीय शांति और स्थिरता का अहम स्तंभ बताया.
किंग अब्दुल्ला द्वितीय ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि यह दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि भारत और जॉर्डन के कूटनीतिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच दशकों पुरानी दोस्ती, आपसी सम्मान और भरोसे को मजबूत करती है. किंग अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि दोनों देश अपने नागरिकों की समृद्धि के लिए सहयोग को और गहरा करना चाहते हैं.
इस दौरे के दौरान भारत और जॉर्डन के बीच कई अहम समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए. इनमें संस्कृति, नवीकरणीय ऊर्जा, जल प्रबंधन, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और भारत के एलोरा तथा जॉर्डन के पेट्रा के बीच ट्विनिंग समझौता शामिल है. इन समझौतों से दोनों देशों के रिश्तों को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. जॉर्डन यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इथियोपिया के लिए रवाना होंगे.