menu-icon
India Daily

प्रॉपर्टी की लालच में बेटा बना हत्यारा! बुजुर्ग माता-पिता को उतारा मौत के घाट, फिर ऐसे लगाया लाश को ठिकाने

उत्तर प्रदेश के जौनपुर के अहमदपुर गांव में एक बेटे ने पारिवारिक और वित्तीय विवाद में अपने माता-पिता की हत्या कर शवों को बोरी में भरकर नदी में फेंक दिया. आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

princy
Edited By: Princy Sharma
Jaunpur India Daily
Courtesy: Pinterest

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव में एक चौंकाने वाली घटना ने डर और गुस्से की लहर दौड़ा दी है. आरोप है कि एक बेटे ने पारिवारिक और पैसों के विवाद में अपने बूढ़े माता-पिता की हत्या कर दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है. अपराध करने के बाद, उसने शवों को एक बोरी में भरकर पास की नदी में फेंक दिया. 

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है, जबकि शवों को खोजने के लिए तलाशी अभियान जारी है. आरोपी अंबेश, तीन बहनों में इकलौता बेटा था. पीड़ित, 65 वर्षीय श्याम बहादुर और उनकी 63 वर्षीय पत्नी बबीता, अहमदपुर गांव में रहते थे. अंबेश अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ पहले कोलकाता में रहता था, लेकिन तीन महीने पहले अकेला घर लौट आया था. इस दौरान घर में सिर्फ अंबेश और उसके माता-पिता ही थे. 

पैसों और प्रॉपर्टी को लेकर होते थे विवाद

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंबेश अक्सर पैसों और प्रॉपर्टी के मामलों को लेकर अपने माता-पिता से झगड़ा करता था. समय के साथ तनाव बढ़ता गया, जिसके परिणामस्वरूप लगातार झगड़े होते रहे. कई बार अंबेश की बहन वंदना ने अपने पिता से बात करने के लिए घर पर फोन करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. बार-बार कोशिश करने के बाद भी जब बात नहीं हुई, तो उसने अपने भाई से भी संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली.

बहन ने की मां-पिता और भाई के लापता होने की दर्ज

13 दिसंबर को, वंदना ने जफराबाद पुलिस स्टेशन में अपने माता-पिता और भाई के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी. 15 दिसंबर तक पुलिस अंबेश को पकड़ने में कामयाब हो गई. शहर के एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस आयुष श्रीवास्तव के अनुसार, अंबेश ने 8 दिसंबर की रात को अपने माता-पिता पर हमला करने की बात कबूल की. ​​ हत्याओं के बाद, अंबेश ने उनके शवों को एक बोरी में पैक करके ठिकाने लगा दिया.

आरोपी ने शवों को नदी में फेंक दिया 

पुलिस पूछताछ के दौरान, अंबेश ने बताया कि उसने गांव से लगभग सात किलोमीटर दूर बेलाव पुल से शवों को नदी में फेंक दिया था. अधिकारियों ने शवों को खोजने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है. इस भयानक दोहरे हत्याकांड ने स्थानीय समुदाय को झकझोर दिया है और यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर किस पारिवारिक तनाव ने एक बेटे को अपने ही माता-पिता के खिलाफ इतना भयानक काम करने पर मजबूर किया होगा.