menu-icon
India Daily

मुजफ्फरनगर में फ्लाईओवर से 20 फीट नीचे गिरी कार, 4 लोगों की दर्दनाक मौत, सामने आया वीडियो

मुजफ्फरनगर जिले में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार इनोवा कार फ्लाईओवर से करीब 20 फीट नीचे जा गिरी.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
road accident
Courtesy: WEB

यह दर्दनाक हादसा मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र के रामपुर तिराहे पर हुआ, जहां पानीपत-खटीमा हाईवे पर एक इनोवा कार हाई स्पीड में फ्लाईओवर पर दौड़ रही थी. कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और सीधा नीचे जा गिरी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटा थी.

फ्लाईओवर से नीचे गिरते ही कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. कार में सवार पांच लोगों में से केवल एक व्यक्ति को जीवित निकाला गया, जिसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है.

पुलिस ने संभाली स्थिति

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए और घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और हादसे की गहन जांच के निर्देश दिए हैं.

यह हादसा एक बार फिर सवाल खड़े करता है कि हाईवे पर तेज रफ्तार गाड़ियों को रोकने के लिए क्या सुरक्षा उपाय किए गए हैं? पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों की मदद से दुर्घटना के सही कारणों की जांच कर रही है. फिलहाल मृतकों की पहचान और उनके परिवारों को सूचित किया जा रहा है.