यह दर्दनाक हादसा मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र के रामपुर तिराहे पर हुआ, जहां पानीपत-खटीमा हाईवे पर एक इनोवा कार हाई स्पीड में फ्लाईओवर पर दौड़ रही थी. कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और सीधा नीचे जा गिरी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटा थी.
फ्लाईओवर से नीचे गिरते ही कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. कार में सवार पांच लोगों में से केवल एक व्यक्ति को जीवित निकाला गया, जिसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है.
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए और घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और हादसे की गहन जांच के निर्देश दिए हैं.
यूपी के मुजफ्फरनगर में भीषण हादसा. हादसे में 4 लोगों की मौत .अनियंत्रित होकर कार फ्लाईओवर से नीचे गिरी.ओवर स्पीड की वजह से हुआ हादसा .#Muzaffarnagar #RoadSafety #accident pic.twitter.com/9cEm9rkOVr
— PAKKA NEWS (@pravinsasaram) June 30, 2025
यह हादसा एक बार फिर सवाल खड़े करता है कि हाईवे पर तेज रफ्तार गाड़ियों को रोकने के लिए क्या सुरक्षा उपाय किए गए हैं? पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों की मदद से दुर्घटना के सही कारणों की जांच कर रही है. फिलहाल मृतकों की पहचान और उनके परिवारों को सूचित किया जा रहा है.