menu-icon
India Daily

UP Fraud Marriage: मंदिर में लिए सात फेरे, फिर खुला ऐसा राज कि 18 घंटे में ही टूट गया रिश्ता

UP Fraud Marriage: झांसी के सगुन ने अपने बेटे के लिए लड़की ढूंढी, शिवपुरी की लड़की से शादी तय हुई. फेरे लेने के बाद पता चला कि दोनों की जाति अलग है, जिससे परिवार और समाज में चर्चा होने लगी.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
UP Fraud Marriage
Courtesy: social media

UP Fraud Marriage: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां मंदिर में हुए फेरे के बाद मात्र 18 घंटे में एक नवविवाहित जोड़े का रिश्ता टूट गया. वजह रही लड़की पक्ष द्वारा जाति की जानकारी छिपाना. जब सच्चाई सामने आई, तो लड़के वालों ने लड़की को अपनाने से साफ इनकार कर दिया और मामला सीधे थाने तक पहुंच गया.

झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के बसाई गांव निवासी सगुन अपने 28 वर्षीय बेटे धर्मेंद्र की शादी के लिए कई महीनों से लड़की की तलाश में थे. इसी बीच गांव के एक युवक ने उन्हें बताया कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा कस्बे में एक उपयुक्त लड़की है. बातचीत आगे बढ़ी और शादी तय हो गई.

पचास हजार में तय हुआ रिश्ता

लड़की के भाई ने खुद को धर्मेंद्र के समाज का बताते हुए रिश्ता पक्का किया और शादी के बदले 50 हजार रुपये की मांग रखी. सगुन ने विश्वास जताते हुए 20 हजार रुपये एडवांस दे दिए और 27 जून को बड़ी माता मंदिर, झांसी में विवाह संपन्न हुआ.

फेरे लेते समय उजागर हुआ जाति का सच

मंदिर में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ वर-वधू ने सात फेरे लिए और एक-दूसरे को वरमाला पहनाई. शादी के बीच ही लड़की का भाई नशे में धुत होकर बोल गया कि 'हमारी जात बिरादरी तो अलग है, बस शादी हो जाए फिर देखेंगे.' इस बयान से माहौल चौंकाने वाला हो गया. जब लड़के वालों ने इस पर सवाल उठाए तो लड़की का भाई बहस करता हुआ वहां से चला गया.

थाने में हुआ खुलासा

शादी के बाद लड़की को ससुराल लाया गया, लेकिन वह न किसी से बात कर रही थी, न खाना खा रही थी. इससे धर्मेंद्र का परिवार मानसिक रूप से परेशान हो गया. मामला रक्सा थाने पहुंचा, जहां दोनों पक्षों के आमने-सामने होने पर विवाद और स्पष्ट हो गया. अंततः दोनों परिवारों की सहमति से शादी को खत्म कर दिया गया और लड़की अपने भाई के साथ वापस लौट गई.