menu-icon
India Daily

यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख, मृत्तकों को 2 लाख और घायलों को दिए जाएंगे 50000 रुपये

यूपी के मथुरा में एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें यमुना एक्सप्रेसवे पर सात बसें और तीन कारें आपस में टकरा गईं. इस हादसे में करीब 13 लोगों की मौत हो गई है. 

Shilpa Shrivastava
Edited By: Shilpa Srivastava
Yamuna Expressway Fire India Daily Live
Courtesy: ANI X

यूपी: आज सुबह करीब 4 बजे मथुरा में घने कोहरे के चलते एक बड़ा हादसा हो गया है. यमुना एक्सप्रेसवे पर सात बसें और तीन कारें आपस में टकरा गईं. इस टक्कर के तुरंत बाद गाड़ियों में भीषण आग लग गई. इस हादसे में 13 लोगों की जलकर मौत हो गई. खबरों के अनुसार, इस हादसे में करीब 150 लोग घायल हो गए, जिसमें करीब 20 एम्बुलेंस से अस्पतालों में ले जाया गया.

जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह के मुताबिक, यह हादसा बलदेव थाना क्षेत्र में माइलस्टोन 127 के पास हुआ. हादसे का पता चलते ही डीएम और एसएसपी समेत सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल बचाव कार्य जारी है. इस आग को बुझाने के लिए पुलिस, फायर ब्रिगेड, NHAI और SDRF की टीमें तत्परता से काम कर रही हैं. साथ ही घायलों को लगातार अस्तपाल पहुंचाया जा रहा है. 

पीएम मोदी ने यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा है, “मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं. PMNRF से हर मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.”

 

रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा: एसएसपी श्लोक कुमार

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया, "घने कोहरे में विजिबिलिटी कम होने के कारण 7 बस और 3 छोटी गाड़ियां आपस में टकरा गई. वाहनों में आग लग गई. रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा हो चुका है. अब तक की जानकारी के अनुसार 4 लोगों की इस दुर्घटना में मौत हुई है. 25 लोग घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है."

गाड़ियों के टकराते ही आई गोली जैसी आवाज:

खबरों के मुताबिक, जब गाड़ियां टकराईं तो गोली चलने जैसी आवाज आई. इसके बाद बहुत धमाका हुआ. धमाका सुते ही पूरा गांव मौके पर पहुंच गया. एम्बुलेंस स्टाफ के सदस्य अमित कुमार ने बताया कि अभी यह गिनना मुमकिन नहीं है कि कितने लोग घायल हुए हैं.

वहां मौजूद लोगों के अनुसार, एक्सीडेंट के बाद जब गाड़ियां टकरा गईं तो आग इतनी तेजी से फैली कि अफरा-तफरी मच गई. रिपोर्ट के अनुसार, आग लगते ही यात्रियों ने बचने की कोशिश की और चीख-पुकार मच गई. जिन लोगों को अस्पताल ले जाया गया, उनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

हादसे से ट्रैफिक हुआ बाधित: 

एक्सप्रेसवे के प्रभावित हिस्से पर ट्रैफिक घंटों तक रुका रहा क्योंकि इमरजेंसी टीमों ने मलबा हटाया. घने कोहरे की स्थिति में हुए इस हादसे की वजह जानने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. अधिकारी राहत कार्य जारी रखे हुए हैं और जानकारी की पुष्टि कर रहे हैं.