मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुलिस ने एक विदेशी नागरिक को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह ग्रीन चैनल से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था. शक के आधार पर तलाशी लेने पर उसके बैग में 16 ज़िंदा सांप मिले, जिन्हें अवैध रूप से भारत लाया जा रहा था.
सांपों के साथ पकड़े गए व्यक्ति की पहचान गुडमैन लिनफोर्ड लियो के रूप में हुई है. कस्टम अधिकारियों के अनुसार, लियो ने सांपों को अलग-अलग पाउच में रखकर उन्हें रबड़ और धागों से बांधा हुआ था. इतना ही नहीं, ये पाउच उसने चॉकलेट के डिब्बों और पुराने कपड़ों में छिपा दिए थे, ताकि सुरक्षा जांच को धोखा दिया जा सके. ग्रीन चैनल से बाहर निकलने के प्रयास में ही वह अधिकारियों की नजर में आ गया और उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया.
जब लियो के बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से पांच होंडुरन मिल्क स्नेक, दो गार्टर स्नेक, दो केन्याई सैंड बोआ, एक बैंडेड कैलिफोर्निया किंग स्नेक, पांच राइनोसेरस रैट स्नेक और एक एल्बिनो रैट स्नेक पाए गए. वाइल्ड लाइफ कंट्रोल ब्यूरो (WLCB) ने भी इन प्रजातियों की पुष्टि की है. ये सांप CITES की संरक्षित सूची में तो नहीं हैं, लेकिन बिना जरूरी दस्तावेज़ों के इनकी तस्करी गैरकानूनी है.
Customs officers at CSMI Airport, Mumbai Customs Zone-III foiled yet another wild life smuggling attempt, 16 live snakes-Garter, Rhino Rat, Albino Rat, Kenyan Sand Boa, CA King etc. seized from passenger returning from Thailand. Passenger arrested. Further investigation underway. pic.twitter.com/4n4o6ZK3U5
— Mumbai Customs-III (@mumbaicus3) June 29, 2025
पूछताछ में लियो ने बताया कि उसे इन सांपों की तस्करी के लिए लाखों रुपये दिए गए थे. फिलहाल पुलिस और कस्टम विभाग आरोपी से पूछताछ कर मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही, यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन सांपों को भारत में किसे डिलीवर किया जाना था और तस्करी के पीछे कौन सा गिरोह है.