menu-icon
India Daily

IND vs ENG: जोफ्रा आर्चर के बिना दूसरा मैच खेलेगा इंग्लैंड, ये होगी प्लेइंग XI

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ एजबेस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. टीम में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है, जबकि तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर फैमिली इमरजेंसी के कारण टीम से बाहर हो गए हैं. भारत पहला मैच हारने के बाद सीरीज में वापसी की कोशिश करेगा.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
JOFRA ARCHER
Courtesy: web

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार से एजबेस्टन में शुरू हो रहा है. पहले टेस्ट में रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. हालांकि, जोफ्रा आर्चर के टीम से बाहर होने की खबर ने इंग्लिश फैंस को जरूर निराश किया है. वहीं भारत की नज़रें बराबरी हासिल करने पर होंगी.

जोफ्रा आर्चर, जो लगभग तीन साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की तैयारी कर रहे थे, अब दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पुष्टि की है कि आर्चर को एक फैमिली इमरजेंसी के कारण ट्रेनिंग में हिस्सा नहीं ले पाए और वह टीम से अलग हो गए हैं. उनकी वापसी की उम्मीदें हाल ही में ससेक्स के लिए खेले गए काउंटी मैच के बाद जगी थीं, जहां उन्होंने भले ही आंकड़ों में कुछ खास न किया हो, लेकिन उनकी रफ्तार और लय ने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया था.

मैदान में उतरेगी इंग्लैंड की विजेता टीम 

इंग्लैंड ने अपनी उसी विजेता टीम को मैदान में उतारने का फैसला किया है जिसने हेडिंग्ले में भारत को हराया था. कप्तान बेन स्टोक्स की अगुआई में ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, विकेटकीपर जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग और स्पिनर शोएब बशीर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. इस संतुलित टीम को घरेलू परिस्थितियों में खेलते हुए भारत पर दबाव बनाए रखने की उम्मीद है.

भारत की वापसी पर निगाहें

वहीं पहला टेस्ट हारने के बाद भारत पर अब वापसी का दबाव है. टीम के लिए जसप्रीत बुमराह अहम भूमिका निभा सकते हैं, जिनकी गेंदबाज़ी टेस्ट मैचों में भारत के लिए गेम-चेंजर रही है. हालांकि असली चुनौती भारतीय बल्लेबाजों के सामने होगी, जिन्हें इंग्लैंड के पेस अटैक के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना होगा. इस मुकाबले में भारत की रणनीति और संयोजन में बदलाव की संभावना जताई जा रही है. यह मुकाबला सीरीज की दिशा तय कर सकता है, ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद अहम होगा.