menu-icon
India Daily

पंजाब के पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, लगी भीषण आग; 4 की मौत और कई घायल

पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले के पास लांबी गांव में शुक्रवार को एक बड़े धमाके ने कोहराम मचाया. इस धमाके में 4 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई, जबकि करीब 25 अन्य लोग घायल हो गए. 

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Punjab Explosion
Courtesy: Pinterest

Punjab Explosion:  शुक्रवार को पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले के लांबी गांव के पास एक खतरनाक धमाका हुआ, जिसने इलाके में हड़कंप मचा दिया. इस धमाके में 4 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दर्दनाक घटना श्री मुक्तसर साहिब के लांबी क्षेत्र के सिंगहवाली-कोटली रोड पर स्थित एक दो मंजिला फटाखा निर्माण और पैकेजिंग फैक्ट्री में हुई.

पुलिस के मुताबिक, लांबी के उप निरीक्षक जसपाल सिंह ने बताया कि धमाका फैक्ट्री के अंदर हुआ था और उसके बाद हालात गंभीर हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और इमरजेंसी सेवाएं मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को तुरंत AIIMS बठिंडा अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है.

अधिकारियों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गईं और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गईं. फैक्ट्री में हुए इस विस्फोट ने इलाके के लोगों को दहशत में डाल दिया है.