menu-icon
India Daily

पार्किंग विवाद को लेकर हुमा कुरैशी के भाई को उतारा मौत के घाट, CCTV फुटेज आया सामने

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में गुरुवार रात वाहन पार्किंग विवाद को लेकर एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी और उनके पड़ोसियों के बीच हुई हिंसक झड़प का CCTV फुटेज सामने आया है

auth-image
Princy Sharma

Huma Qureshi Cousin: दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में गुरुवार रात वाहन पार्किंग विवाद को लेकर एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी और उनके पड़ोसियों के बीच हुई हिंसक झड़प का CCTV फुटेज सामने आया है. इसमें हुमा के भाई की पत्नी के बीच-बचाव करने पर दोनों ने आसिफ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.

इस घटना में आसिफ कुरैशी की मौत हो गई, जबकि बाद में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हमलावरों की पहचान गौतम और उज्ज्वल के रूप में हुई है. दोनों भाई हैं. वीडियो में आसिफ को दो लोगों ने कॉलर से पकड़ रखा है. निज़ामुद्दीन इलाके के जंगपुरा भोगल लेन स्थित अपने घर के बाहर से दोपहिया वाहन हटाने के लिए कहने पर दो लोगों ने आसिफ के साथ बहस की.