menu-icon
India Daily

Gold and Silver Rate: सोना चढ़ा नई ऊंचाइयों पर, चांदी ने बनाया रिकॉर्ड, दाम सुनते ही शादी का निकल जाएगा ख्याल!

जानकारों का मानना है कि वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में मजबूती, रुपये की कमजोरी और घरेलू मांग में बढ़ोतरी के चलते यह तेजी बनी हुई है. 23, 22, 18 और 14 कैरेट सोने के दाम भी बढ़ गए हैं, जिससे ज्वैलरी खरीदना महंगा हो गया है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Gold and Silver Rate
Courtesy: Pinterest

Gold and Silver Rate: देश में सोना-चांदी के दाम एक बार फिर ऊपर की ओर बढ़ रहे हैं, जिससे आम लोगों की जेब पर सीधा असर पड़ रहा है. शादी-ब्याह के सीजन और त्योहारी मांग के चलते इन धातुओं की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 14 अगस्त 2025 की सुबह तक 24 कैरेट सोने का भाव बढ़कर ₹1,00,097 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया, जबकि चांदी की कीमत भी उछलकर ₹1,15,275 प्रति किलो हो गई है. यह बढ़ोतरी न सिर्फ निवेशकों बल्कि आम उपभोक्ताओं के बजट को भी प्रभावित कर रही है.

जानकारों का मानना है कि वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में मजबूती, रुपये की कमजोरी और घरेलू मांग में बढ़ोतरी के चलते यह तेजी बनी हुई है. 23, 22, 18 और 14 कैरेट सोने के दाम भी बढ़ गए हैं, जिससे ज्वैलरी खरीदना महंगा हो गया है. विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि फिलहाल खरीदार सोच-समझकर निवेश करें, क्योंकि लगातार बढ़ते दाम आने वाले समय में शादी-ब्याह और त्योहारी खरीदारी का खर्च और बढ़ा सकते हैं.

आज क्या है भारत में सोने का रेट (1 ग्राम)

शहर 24K आज 22K आज आज 18K
चेन्नई ₹10,134 ₹9,289 ₹7,674
मुंबई ₹10,134 ₹9,289 ₹7,600
दिल्ली ₹10,149 ₹9,304 ₹7,613
कोलकाता ₹10,134 ₹9,289 ₹7,600
बैंगलोर ₹10,134 ₹9,289 ₹7,600
हैदराबाद ₹10,134 ₹9,289 ₹7,600
केरल ₹10,134 ₹9,289 ₹7,600
पुणे ₹10,134 ₹9,289 ₹7,600
वडोदरा ₹10,139 ₹9,294 ₹7,604
अहमदाबाद ₹10,139 ₹9,294 ₹7,604

आज क्या है भारत में सिल्वर का रेट

शहर 10 ग्राम 100 ग्राम 1 किलो
चेन्नई ₹1,249 ₹12,490 ₹1,24,900
मुंबई ₹1,149 ₹11,490 ₹1,14,900
दिल्ली ₹1,149 ₹11,490 ₹1,14,900
कोलकाता ₹1,149 ₹11,490 ₹1,14,900
बैंगलोर ₹1,149 ₹11,490 ₹1,14,900
हैदराबाद ₹1,249 ₹12,490 ₹1,24,900
केरल ₹1,249 ₹12,490 ₹1,24,900
पुणे ₹1,149 ₹11,490 ₹1,14,900
वडोदरा ₹1,149 ₹11,490 ₹1,14,900
अहमदाबाद ₹1,149 ₹11,490 ₹1,14,90