menu-icon
India Daily

Punjab Weather: पंजाब में आंधी-तूफान से साथ होगी तेज बारिश, 3 दिन तक बरसेंगे बादल; पढ़ें पूरा वेदर अपेडट

Punjab Rain: पंजाब के विभिन्न जिलों में दिन का तापमान 29 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार को मौसम साफ रहेगा. इसके बाद 13 से 15 अगस्त के बीच पंजाब के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. 16 अगस्त तक मौसम साफ रहेगा.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Punjab Weather Update
Courtesy: Pinterest

Punjab Weather Update: पंजाब के कई जिलों में सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई. मौसम विज्ञान केंद्र, चंडीगढ़ के अनुसार, चंडीगढ़ में 3.2 मिमी, अमृतसर में 0.5 मिमी, पटियाला में 2.4 मिमी, पठानकोट में 27.5 मिमी, रूपनगर में 10.8 मिमी, एसबीएस नगर में 9.0 मिमी बारिश हुई.

पंजाब के विभिन्न जिलों में दिन का तापमान 29 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार को मौसम साफ रहेगा. इसके बाद 13 से 15 अगस्त के बीच पंजाब के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. 16 अगस्त तक मौसम साफ रहेगा.

सोमवार को कैसा था मौसम?

वहीं, सोमवार को शिमला, सिरमौर, मंडी और पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश की राजधानी कांगड़ा समेत अन्य जगहों पर बारिश दर्ज की गई. कफोटा उपमंडल के हैवाना के पास कालीढांग में लैंडस्लाइड के वजह से सोमवार सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा राष्ट्रीय हाईवे बंद रहा.

पहाड़ धसने से मची अफरा-तफरी

कालीढांग में राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रही स्वास्थ्य विभाग की एक बोलेरो और एक टिप्पर मलबे की चपेट में आ गए. मलबा गिरते ही वाहनों में सवार लोग बाहर निकलकर भाग गए. मंडी के टोनीपरी गांव में रविवार रात पहाड़ धंसने से अफरा-तफरी मच गई.