menu-icon
India Daily

Punjab soldier: तिरंगे में लिपटकर सिपाही हरमिंदर सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के 27 साल के सिपाही हरमिंदर सिंह, अब तिरंगे में लिपटकर अपने घर लौटे. 19 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात हरमिंदर ने 8 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में 'ऑपरेशन अकाल' के दौरान आतंकवादियों से लोहा लेते हुए अपनी जान गंवा दी.

auth-image
Edited By: Garima Singh
kashmir operations,
Courtesy: X

Kashmir operations: पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के बदिनपुर गांव में सन्नाटा पसरा है. गांव का गौरव, 27 साल का सिपाही हरमिंदर सिंह, अब तिरंगे में लिपटकर अपने घर लौटे हैं. 19 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात हरमिंदर ने 8 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में 'ऑपरेशन अकाल' के दौरान आतंकवादियों से लोहा लेते हुए अपनी जान गंवा दी. आतंकियों की भीषण गोलीबारी और ग्रेनेड हमले में वे शहीद हो गए थे. दिसंबर 2016 में सेना में भर्ती हुए हरमिंदर अपने परिवार और गांव के लिए प्रेरणा थे.

हरमिंदर की मां गुरप्रीत कौर का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा, “हरमिंदर ने अपने घर का रिनोवेशन कराने के बारे में सोचा था और हम उस पर शादी करने का भी दबाव डाल रहे थे... उसने मुझसे कहा था कि जब भी वह छुट्टियों में आएगा, वह शादी के बारे में जरूर सोचेगा... लेकिन कौन जानता था कि वह तिरंगे में लिपटा हुआ आएगा.”

 परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

गांव के लोगों के मुताबिक, गुरप्रीत कौर गहरे सदमे में हैं. उनके पति जसवंत सिंह और बेटी लंबे समय से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं, जिसने परिवार के दुख को और गहरा दिया है. हरमिंदर के दोस्त गुरमिंदर सिंह ने बताया, “वह दूसरों को फिटनेस के लिए प्रेरित करते थे और सेना में भर्ती होने का हौसला देते थे. उनकी बहादुरी पर हमें गर्व है, पर उन्हें खोने का दुख असहनीय है.”

सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई

हरमिंदर का अंतिम संस्कार रविवार सुबह बदिनपुर में पूरे सैन्य सम्मान के साथ हुआ. गांववासी और सेना के जवान इस वीर सपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए इक्क्ठा हुए.

मुख्यमंत्री की संवेदना और अनुग्रह राशि

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक्स पर भावुक पोस्ट साझा करते हुए कहा, “कुलगाम में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में... सैनिक प्रितपाल सिंह... और बदिनपुर गांव के सिपाही हरमिंदर सिंह की शहादत का दुखद समाचार प्राप्त हुआ... हम उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. हम जवानों के जज्बे और बहादुरी को सलाम करते हैं... प्रत्येक के परिवारों को ₹1 करोड़ की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी.” उन्होंने आगे कहा, “उनके समर्पण और बहादुरी को हमेशा याद रखा जाएगा.”

कुलगाम में जारी है ऑपरेशन अकाल

कुलगाम में 1 अगस्त से ऑपरेशन अकाल चल रहा है, जिसमें सेना आतंकवादियों के खिलाफ कड़ा अभियान चला रही है. हरमिंदर जैसे वीर सैनिकों की शहादत देश के लिए प्रेरणा है.