menu-icon
India Daily

Greater Noida Suicide: 20 साल के युवक ने 16वीं मंजिल से कूदकर दी जान, आखिर क्या थी वजह?

Greater Noida Suicide: युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
man dies by suicide in Greater Noida
Courtesy: social media

Greater Noida Suicide: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां गुरुवार (29 मई) को एक 20 वर्षीय युवक ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. युवक ने गौर सिटी सेंटर स्थित एक ऊंची इमारत की 16वीं मंज़िल से छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

पुलिस के अनुसार, युवक सीधे तीसरी मंजिल पर गिरा और बुरी तरह घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव, जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जरूरी जांच-पड़ताल शुरू की. पुलिस ने बताया कि युवक उसी अपार्टमेंट में रहता था, जहां से उसने छलांग लगाई थी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है ताकि सच्चाई सामने आ सके.

पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'मृतक गौर सिटी सेंटर की एक बिल्डिंग में ही रहता था. उसने 16वीं मंजिल से छलांग लगाई और तीसरी मंजिल पर जा गिरा. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आगे की जांच की जा रही है.'

अब तक इस घटना के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस युवक के परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके. यह घटना फिर से इस ओर इशारा करती है कि युवाओं में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं कितनी गंभीर होती जा रही हैं.