menu-icon
India Daily

कहीं आप भी सेब खाते वक्त तो नहीं करते हैं ये गलती? एक्सपर्ट ने बताया खाने का सही तरीका

सुबह खाली पेट सेब खाना आपके स्वास्थ्य के लिए किसी जादू से कम नहीं है. इसमें मौजूद फाइबर पाचन को दुरुस्त रखता है और कब्ज जैसी समस्याओं को दूर करता है. सेब में पोटेशियम और एंटी-ऑक्सीडेंट भरपूर होते हैं, जो दिल को हेल्दी रखने में मदद करते हैं.

auth-image
Princy Sharma

Apple Benefits: सुबह खाली पेट सेब खाना आपके स्वास्थ्य के लिए किसी जादू से कम नहीं है. इसमें मौजूद फाइबर पाचन को दुरुस्त रखता है और कब्ज जैसी समस्याओं को दूर करता है. सेब में पोटेशियम और एंटी-ऑक्सीडेंट भरपूर होते हैं, जो दिल को हेल्दी रखने में मदद करते हैं. इसकी कम कैलोरी और ज्यादा फाइबर की वजह से पेट लंबे समय तक भरा रहता है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है. 

सेब में मौजूद विटामिन-सी और एंटी-ऑक्सीडेंट इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं और बीमारियों से बचाव करते हैं. साथ ही, इसके पोषक तत्व आपकी स्किन को नैचुरल ग्लो देते हैं और चेहरे को फ्रेश रखते हैं. रोज सुबह खाली पेट एक सेब खाने की आदत आपके स्वास्थ्य और सौंदर्य दोनों के लिए बेहतरीन साबित हो सकती है.