Karan Aujla-Honey Singh: पंजाबी संगीत जगत के दो बड़े नाम, करण औजला और यो यो हनी सिंह, अपने हाल ही में रिलीज हुए गाने ‘एमएफ गबरू’ और ‘मिलियनेयर’ में अपनी आपत्तिजनक बोलों के कारण सुर्खियों में हैं. पंजाब राज्य महिला आयोग ने इन गीतों में महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा के उपयोग को लेकर दोनों गायकों को 11 अगस्त 2025 को चंडीगढ़ में तलब किया था. हालांकि, दोनों गायक समय पर आयोग के समक्ष पेश नहीं हुए, क्योंकि दोनों ही इस समय विदेश में हैं.
पंजाब राज्य महिला आयोग ने गुरुवार को करण औजला के गाने ‘एमएफ गबरू’ और हनी सिंह के ‘मिलियनेयर’ में आपत्तिजनक और महिलाओं का अपमान करने वाले बोलों का संज्ञान लिया. आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों गायकों को 11 अगस्त को सुबह 11 बजे चंडीगढ़ स्थित आयोग के कार्यालय में उपस्थित होने का समन जारी किया था.
11 अगस्त को करण औजला और हनी सिंह आयोग के समक्ष पेश नहीं हुए. राज लाली गिल ने बताया कि उन्होंने दोनों गायकों से फोन पर बात की है. गिल ने कहा, 'उन्होंने मुझे बताया कि वे अपनी पहले से सेट किए हुए काम के लिए इस समय दोनों ही देश से बाहर हैं. दोनों गायकों ने आश्वासन दिया है कि वे अपनी शूटिंग पूरी करने के बाद भारत लौटने पर आयोग के समक्ष उपस्थित होंगे. इस बीच, उनके वकील अपना जवाब दाखिल करेंगे. मुझे दो-तीन दिनों में पुलिस रिपोर्ट मिल जाएगी.'
महिला आयोग ने पंजाब पुलिस को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं. पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव को लिखे पत्र में गिल ने कहा, 'एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तुरंत जांच करें और कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करें.' पत्र में यह भी निर्देश दिया गया कि जाँच अधिकारी 11 अगस्त को आयोग के कार्यालय में कार्रवाई और स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करें.
करण औजला का ‘एमएफ गबरू’ और हनी सिंह का ‘मिलियनेयर’ सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किए जा रहे हैं. इन गीतों के बोलों पर कई संगठनों और नेटिज़न्स ने आपत्ति जताई है, जिसके बाद यह मामला और तूल पकड़ गया. आलोचकों का कहना है कि इन गीतों में महिलाओं के प्रति असंवेदनशील और अपमानजनक भाषा का उपयोग किया गया है, जो सामाजिक मूल्यों के खिलाफ है.