menu-icon
India Daily

पाकिस्तान स्वतंत्रता दिवस पर कराची में जश्न के दौरान हवाई गोलीबारी में कई लोगों की मौत

Karachi Celebratory Fire: पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान कराची में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. इस दौरान हवाई गोलीबारी में एक वरिष्ठ नागरिक और 8 साल की बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Karachi Celebratory Fire

Karachi Celebratory Fire: पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान कराची में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. इस दौरान हवाई गोलीबारी में एक वरिष्ठ नागरिक और 8 साल की बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई. शहर भर में इस घटना में करीब 64 लोगों के घायल होने की खबर है. स्थानीय मीडिया के अनुसार, अजीजाबाद में एक बच्ची को गोली लगी. वहीं, कोरंगी में स्टीफन नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई. रेस्क्यू टीम ने कराची में दर्जनों लोगों के घायल होने की सूचना दी है.

पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान के लियाकताबाद, कोरंगी, ल्यारी, महमूदाबाद, अख्तर कॉलोनी, केमारी, जैक्सन, बलदिया, ओरंगी टाउन और पापोश नगर से हवाई गोलीबारी की घटनाएं सामने आईं. शरीफाबाद, उत्तरी नजीमाबाद, सुरजानी टाउन, ज़मान टाउन और लांधी में भी हवाई गोलीबारी की घटनाएं दर्ज की गईं. 

एक संदिग्ध गिरफ्तार: 

सभी घायलों को सिविल, जिन्ना और अब्बासी शहीद अस्पतालों के साथ-साथ गुलिस्तान-ए-जौहर और शहर के अन्य हिस्सों में स्थित प्राइवेट मेडिकल सेंटर्स में भर्ती किया गया. अधिकारियों ने अलग-अलग इलाकों से 20 से ज्यादा संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एडवांस फायरआर्म्स और गोला-बारूद बरामद किए गए. 

पुलिस ने बताया कि जांच जारी है और जो लोग इस हवाई गोलीबारी में शामिल थे, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हवाई गोलीबारी से हुई इस घटना ने कराची में जश्न का मौहाल दुख में बदल दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी में कराची में गोलीबारी की घटनाओं में पांच महिलाओं समेत कम से कम 42 लोग मारे गए. वहीं, 5 महिलाओं सहित 233 अन्य घायल हुए.