menu-icon
India Daily

बिना डाटा खोए WhatsApp से लॉगआउट करने का आसान तरीका, जल्दी करें चेक

WhatsApp Upcoming Logout Feature: WhatsApp पर एक नया फीचर पेश किया जाएगा जो यूजर्स को बिना डाटा खोए लॉगआउट करने का मौका देता है. चलिए जानते हैं इस फीचर के बारे में.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
WhatsApp Upcoming Logout Feature

WhatsApp Upcoming Logout Feature: WhatsApp दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है, जिसके 3.5 बिलियन से ज्यादा यूजर हैं. ऐप को बेहतर बनाने और बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए, WhatsApp नए-नए फीचर एड करता रहता है. अभी, WhatsApp का इस्तेमाल बंद करने का तरीका केवल एक ही था कि आपको अपना अकाउंट डिलीट करना होता था जिससे सारा डाटा डिलीट हो जाता था. 

लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब इस ऐप को बंद करने का एक और तरीका लाया जा रहा है जिससे अकाउंट भी बंद हो जाएगा और आपका डाटा भी डिलीट नहीं होगा. ऐसे में व्हाट्सऐप से ब्रेक लेना अब पहले से ज्यादा आसान हो गया है.

क्या है इस नए फीचर का नाम: 

यह नया लॉगआउट फीचर है जिसे हाल ही में स्पॉट किया गया है. यह एंड्रॉइड के बीटा वर्जन में देखा गया है और इसकी टेस्टिंग की जा रही है. यह फीचर अभी डेवलपमेंट फेज में है. रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर सेटिंग के तहत अकाउंट में मिलेगा. 

लॉग आउट ऑप्शन्स की डिटेल्स: 

नया लॉगआउट विकल्प यूजर्स को तीन ऑप्शन देगा जिसमें Erase all Data and Preferences, Keep all Data and Preferences और Cancel शामिल हैं. 

  • Erase all Data and Preferences को ऑप्शन करने से यूजर का सभी डाटा डिलीट हो जाएगा.

  • Keep all Data and Preferences को ऑप्ट करेंगे तो आप अकाउंट से लॉगआउट हो जाएंगे लेकिन इससे फोन पर सभी चैट, फाइलें और सेटिंग रहेंगी जिससे यूजर्स वापस अकाउंट में लॉगइन कर सकें. 

  • Cancel चुनने से लॉगआउट प्रोसेस बंद हो जाएगा. 

इस बीच, काफी इंतजार के बाद, iPad यूजर्स के लिए WhatsApp डाउनलोड और इस्तेमाल करने की सुविधा दे दी गई है. मेटा ने आईपैड्स के लिए WhatsApp की घोषणा कर दी है. इसका मतलब है कि लोग अब अपने iPads पर इस ऐप और इसके फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकेगा. दुनिया भर में अरबों यूजर्स के साथ, WhatsApp कनेक्ट रहने के लिए एक लोकप्रिय विकल्प बना हुआ है.