menu-icon
India Daily

पीएम की रैली में ताली बजाने के लिए भेजना शिक्षकों का अपमान, माफी मांगे भाजपा: मनीष सिसोदिया

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने सरकारी आदेश के तहत शिक्षकों को पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में भेजने पर आश्चर्य जताते हुए इसे बहुत ही शर्मनाक बताया है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 Manish Sisodia

आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार द्वारा शिक्षकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में ताली बजाने के लिए बुलाए जाने पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने इसे शिक्षकों का अपमान करार देते हुए कहा, “भाजपा को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. ‘आप’ सरकार ने इन शिक्षकों को विदेशों में भेजकर ट्रेनिंग दिलाई थी, लेकिन अब भाजपा सरकार उनसे रैली में ताली बजवा रही है.” सिसोदिया ने भाजपा पर शिक्षा को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह साजिशन लोगों को अनपढ़ रखना चाहती है.

रैली में शिक्षकों को बुलाना शर्मनाक

सिसोदिया ने बताया कि रविवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री ने एक सड़क उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान दिल्ली सरकार ने सरकारी आदेश जारी कर सभी सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल और शिक्षकों को ताली बजाने के लिए बुलाया. सिसोदिया ने इसे शर्मनाक बताते हुए कहा, “प्रधानमंत्री का सड़क उद्घाटन एक सामान्य बात है. लेकिन भाजपा को उनके इस कार्यक्रम में ताली बजाने वाले लोग नहीं मिल रहे हैं, लोग उनके कार्यक्रम में आने को तैयार नहीं हैं.”

 उन्होंने आगे कहा, “हमारे देश में कहा जाता है, ‘गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूं पाए. बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो बताए.’ लेकिन यहां स्थिति उलट हो गई है. मोदी जी फीता काटें, मंच पर भाषण दें और गुरु नीचे खड़े होकर ताली बजाएं. यह शिक्षक के पेशे का अपमान है.”

शिक्षा पर भाजपा का रवैया

सिसोदिया ने कहा कि जब तक दिल्ली में ‘आप’ सरकार थी, शिक्षकों को फिनलैंड, कैंब्रिज और आईआईएम जैसे संस्थानों में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता था. लेकिन अब शिक्षकों को सड़क उद्घाटन जैसे आयोजनों में ताली बजाने के लिए मजबूर किया जा रहा है. उन्होंने इसे शिक्षकों के सम्मान के खिलाफ बताया.

संजय सिंह का तंज 

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी इस मुद्दे पर भाजपा की आलोचना की. उन्होंने कहा, “मोदी जी को कोई भी सुनने तक के लिए नहीं जा रहा है. छह महीने में इन्होंने दिल्ली को बुरी तरह बर्बाद कर दिया है. स्कूलों में फीस बढ़ाई, बिजली कट रही है, सड़कों पर नाले बन गए हैं.” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा बनावटी तरीके से रैलियों में भीड़ जुटा रही है.