menu-icon
India Daily

DUSU Result: दिल्ली यूनिवर्सिटी चुनाव में 3 पदों पर ABVP का कब्जा, उपाध्यक्ष पद पर NSUI की जीत

DUSU Result:  दिल्ली विश्वविद्यालय (DUSU) के छात्र संघ चुनावों में ABVP ने बाजी मार ली है.  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने अध्यक्ष पद समेत तीन सीटों पर कब्जा जमाया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
DUSU Result
Courtesy: Social Media

DUSU Result:  दिल्ली विश्वविद्यालय (DUSU) के छात्र संघ चुनावों में ABVP ने बाजी मार ली है.  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने अध्यक्ष पद समेत तीन सीटों पर कब्जा जमाया. शुक्रवार (19 सितंबर) को आए नतीजों में कांग्रेस के भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने सिर्फ उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया. इस चुनाव में पिछली बार के मुकाबले NSUI को एक पद का नुकसान हुआ है. संगठन से अध्यक्ष पद भी चला गया. 

ABVP के आर्यन मान ने प्रेसिडेंट पद पर जीत हासिल की है. उन्होंने यह चुनाव करीब 16 हजार वोटों से जीता है. वहीं, NSUI के राहुल झांसला ने उपाध्यक्ष पद अपने नाम किया है. इसके अलावा ज्वॉइंट सेक्रेटरी और सेक्रेटरी पद पर भी ABVP का कब्जा रहा. ABVP के कुनाल चौधरी ने 23,779 वोट पाकर NSUI के कबीर को हराया.

दिल्ली यूनिवर्सिटी चुनाव के लिए गुरुवार को वोटिंग हुई.  जिसमें गुरुवार को लगभग 40% मतदान हुआ.  रामानुजन में 63 फीसदी तो मिरांडा हाउस में 60 फीसदी विद्यार्थियों ने वोटिंग की. मिरांडा हाउस, हंसराज, रामजस, किरोड़ीमल, रामानुजन सहित अन्य कॉलेजों में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने मतदान किया. NSUI ने कई चुनाव में धांधली के आरोप लगाए.

पिछले साल NSUI ने जीता अध्यक्ष पद 

2024 के डूसू चुनावों में एनएसयूआई ने सात साल के अंतराल के बाद अध्यक्ष पद और संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की थी. एबीवीपी ने उपाध्यक्ष पद हासिल किया और सचिव पद पर अपनी पकड़ बनाए रखते हुए छात्र संघ में अपनी उपस्थिति बरकरार रखी. साल 2024 चुनाव में DUSU प्रेसिडेंट का पद NSUI के रौनक खत्री ने जीता था. हालांकि, पिछले 5 इलेक्‍शंस में प्रेसिडेंट पद पर ABVP का दबदबा रहा है.