menu-icon
India Daily

कैसे हुई गायक जुबिन गर्ग की मौत, असम सीएम हिमंत बिस्वा ने बताया

जुबिन गर्ग 2006 की फिल्म 'गैंगस्टर' के गाने 'या अली' के लिए जाने जाते थे. वे सिंगापुर में दोस्तों के साथ क्रूज पर थे, जहां स्कूबा डाइविंग के दौरान वे समुद्र में गिर गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 singer Zubeen Garg
Courtesy: X

Singer Zubeen Garg Death: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि गायक जुबिन गर्ग की मौत सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान बिना लाइफ जैकेट के तैराकी करते समय हुई. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. पोस्टमॉर्टम शनिवार को होगा.

सिंगापुर में एक दुखद हादसे में मशहूर गायक जुबिन गर्ग की मौत हो गई. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि गर्ग बिना लाइफ जैकेट के तैराकी कर रहे थे, जिससे यह घटना हुई. उनकी मौत ने पूरे देश को शोक में डाल दिया है.

या अली गाने से हुए थे मशहूर

जुबिन गर्ग 2006 की फिल्म 'गैंगस्टर' के गाने 'या अली' के लिए जाने जाते थे. वे सिंगापुर में दोस्तों के साथ क्रूज पर थे, जहां स्कूबा डाइविंग के दौरान वे समुद्र में गिर गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. यह घटना शुक्रवार को दोपहर 1:10 बजे  हुई.

मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि सिंगापुर की अधिकारी उन लोगों से पूछताछ कर रही हैं, जो गर्ग के साथ थे. उन्होंने बताया कि शनिवार को पोस्टमॉर्टम होगा. सरमा ने गर्ग की मौत पर शोक व्यक्त किया और कहा कि यह हादसा बिना लाइफ जैकेट के तैराकी के कारण हुआ.

गायक की विरासत

जुबिन गर्ग की मौत ने संगीत जगत को झकझोर दिया है. वे असम और पूरे भारत में लोकप्रिय थे. उनकी मौत ने fans और परिवार को गहरा सदमा पहुंचाया है. सरमा ने कहा कि गर्ग की मौत से असम ने एक सांस्कृतिक आइकन खो दिया है.सुरक्षा की चेतावनी
इस हादसे ने एक बार फिर जल गतिविधियों के दौरान सुरक्षा उपायों की अहमियत को रेखांकित किया है. सरमा ने लोगों से अपील की कि वे ऐसी गतिविधियों में लाइफ जैकेट का इस्तेमाल करें.