African Elephant Shankar Dies At Delhi Zoo: दिल्ली के राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (National Zoological Park) से बेहद दुखद खबर सामने आई है. पिछले 27 सालों से उद्यान की धरोहर रहे 29 साल के अफ्रीकन हाथी शंकर का 17 सितंबर को रात 8 बजे निधन हो गया. यह खबर शंकर के चाहने वालों के लिए किसी सदमे से कम नहीं थी.
जैसे ही शंकर ने आखिरी सांस ली उद्यान के कर्मचारियों की आंखें नम हो गईं. शंकर का मिलनसार व्यवहार और उसकी जादूई उपस्थिति स्टाफ और वहां आने वाले आगंतुकों का मन मोह लेती थी.
1998 में जिम्बाब्वे सरकार ने किया था गिफ्ट
शंकर को नवंबर 1998 में जिम्बाब्वे से यहां लाया गया था और तभी से वह इस उद्यान की शान था. जिम्बाब्वे ने भारत सरकार को शंकर को उपहार के तौर पर दिया था. दिल्ली जू के डायरेक्टर संजीत कुमार ने बताया कि शंकर हाथी की मौत के कारण जानने के आदेश दिए गए हैं.
STORY | Delhi zoo's lone African elephant dies, probe ordered
— Press Trust of India (@PTI_News) September 18, 2025
Shankar, the only African elephant at the Delhi Zoo, has died, and an investigation has been ordered to determine the cause of death, officials said on Thursday.
READ: https://t.co/1n44ezo32E pic.twitter.com/satETOLfuS
पिछले कुछ दिनों से खाना नहीं खा रहा था शंकर
जू के सूत्रों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से शंकर ठीक से खाना नहीं खा रहा था. शंकर की मौत कैसे हुई अभी इस पर सस्पेंस बना हुआ है और अधिकारियों ने उसकी मौत की वजह का पता लगाने के आदेश दिए हैं. शंकर दिल्ली जू का एकमात्र अफ्रीकी हाथी था.