Disha Patani House Firing: उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार देर रात बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी के घर के बाहर गोलीबारी हुई. पुलिस के अनुसार, अज्ञात हमलावरों ने तीन से चार राउंड फायरिंग की. घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. अधिकारियों ने गोलीबारी के जिम्मेदार लोगों की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच अलग-अलग टीमें बनाई हैं. दिशा पटानी के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि बरेली के कोतवाली क्षेत्र में सेवानिवृत्त सीओ जगदीश पाटनी के घर पर हुई गोलीबारी की घटना के संबंध में पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है.