menu-icon
India Daily

DUSU Elections 2025: जानें कौन हैं NSUI नेता राहुल झांसला? जिन्होंने उपाध्यक्ष का चुनाव जीतकर कांग्रेस की बचाई लाज?

DUSU चुनाव 2025 में NSUI उम्मीदवार राहुल झांसला ने उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की. उन्होंने 29,339 वोट पाकर ABVP प्रत्याशी को हराया. झांसला वर्तमान में वे स्नातकोत्तर छात्र हैं. जिन्होंने कई आंदोलनों का नेतृत्व किया है. उनका घोषणापत्र शिक्षा, छात्र कल्याण और महिला सुरक्षा पर केंद्रित रहा.

auth-image
Edited By: Km Jaya
एनएसयूआई नेता राहुल झांसला
Courtesy: x account

DUSU Elections 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनावों में इस बार नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने उपाध्यक्ष पद पर बड़ी जीत हासिल की है. NSUI उम्मीदवार राहुल झांसला ने 29,339 वोट पाकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के प्रत्याशी गोविंद तंवर को हराया, जिन्हें 20,547 वोट मिले. हालांकि, अध्यक्ष समेत तीन अन्य पद ABVP के खाते में गए, लेकिन उपाध्यक्ष पद पर NSUI की जीत ने छात्र राजनीति में बड़ा संदेश दिया है.

राहुल झांसला दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद भगत सिंह कॉलेज से स्नातक हैं और उन्होंने 2022 से 2024 के बीच विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई (LLB) की है. वर्तमान में वे स्नातकोत्तर छात्र हैं. छात्र राजनीति में सक्रिय रहने वाले झांसला कई आंदोलनों और भूख हड़तालों का नेतृत्व कर चुके हैं. इनमें खास तौर पर हॉस्टल की स्वच्छता, खेल सुविधाओं और बुनियादी ढांचे से जुड़ी समस्याएं शामिल रही हैं. उनकी नेतृत्व क्षमता और बड़े स्तर पर छात्र आंदोलनों को संगठित करने की योग्यता ने उन्हें छात्र राजनीति में एक मजबूत पहचान दिलाई है.

छात्र हितों और युवाओं की आवाज बढ़ाया आगे 

झांसला की वेबसाइट और लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, वे हमेशा छात्र हितों और युवाओं की आवाज को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं. उनकी सोच है कि विश्वविद्यालय का हर छात्र सुना जाए और छात्र राजनीति असली राजनीतिक बदलाव का रास्ता बनाए. इस चुनाव में राहुल झांसला ने कई अहम वादों के साथ अपना घोषणापत्र पेश किया था. उन्होंने नई शिक्षा नीति (NEP 2020) को खारिज करने, प्रत्येक सेमेस्टर में 12 दिन तक मासिक धर्म अवकाश, पारदर्शी परीक्षा प्रणाली और पेपर लीक रोकने जैसे मुद्दों को प्रमुखता दी. इसके अलावा, स्मार्ट क्लासरूम, बेहतर हॉस्टल सुविधाएं, काउंसलिंग सेंटर, छात्रवृत्ति विस्तार और परिवहन सुविधाओं को भी अपने वादों में शामिल किया.

NSUI के लिए बड़ी उपलब्धि

महिला छात्रों के लिए उनके घोषणापत्र में विशेष वादे किए गए, जिनमें सैनिटरी वेंडिंग मशीनें, कानूनी सहायता, 24 घंटे आपातकालीन मदद, जेंडर सेंसिटाइजेशन वर्कशॉप और सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने जैसे मुद्दे शामिल थे. राहुल झांसला की यह जीत NSUI के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है क्योंकि लंबे समय से DUSU चुनावों में ABVP का दबदबा रहा है. उनकी सक्रियता, छात्र हितों के लिए संघर्ष और युवा नेतृत्व क्षमता ने उन्हें उपाध्यक्ष पद तक पहुंचाया.