menu-icon
India Daily

Dehradun Cloudburst: देहरादून में बादल फटने से मची तबाही! सड़कों, घरों और दुकानों को भारी नुकसान

Dehradun Cloudburst: उत्तराखंड के देहरादून में मंगलवार तड़के हुए भीषण बादल फटने से व्यापक तबाही हुई है, खासकर सहस्त्रधारा क्षेत्र में भूस्खलन, बाढ़ और सड़कों, घरों और दुकानों को भारी नुकसान हुआ है. दो लोगों के लापता होने की खबर है और बचाव अभियान जारी है. इस बीच, भारी बारिश के कारण तमसा नदी उफान पर आ गई, जिससे टपकेश्वर महादेव मंदिर में बाढ़ आ गई.

हालांकि, गर्भगृह सुरक्षित रहा. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में हुए भूस्खलन में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोगों को बचाया गया और राहत कार्य जारी हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और हिमाचल प्रदेश के अधिकारी, स्थिति के बिगड़ने पर बचाव दलों के साथ समन्वय कर रहे हैं.