menu-icon
India Daily

शी जिनपिंग से बातचीत के बाद मान गए ट्रंप, टिकटॉक डील हुई मंजूर, अगले साल चीन जाने का किया ऐलान

वाशिंगटन और बीजिंग के टैरिफ को लेकर उपजे बीच तनाव के बीच ट्रंप और शी ने शुक्रवार को फोन पर बात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच टिकटॉक, व्यापार और टैरिफ जैसे मुद्दों पर बातचीत हुई. ट्रंप ने कहा कि टिकटॉक डील मंजूर हो गई है और दोनों नेता जल्द मिलेंगे.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
'TikTok deal approved, will go to China next year', says Donald Trump after talks with Xi Jinping
Courtesy: grok

Trump and Xi Jinping Phone Call: वाशिंगटन और बीजिंग के टैरिफ को लेकर उपजे बीच तनाव के बीच ट्रंप और शी ने शुक्रवार को फोन पर बात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच टिकटॉक, व्यापार और टैरिफ जैसे मुद्दों पर बातचीत हुई. बातचीत के बाद ट्रंप ने कहा कि टिकटॉक डील मंजूर हो गई है और दोनों नेता जल्द मिलेंगे. 

बता दें कि टिकटॉक का अमेरिका में भविष्य लंबे समय से विवाद का विषय रहा है. कांग्रेस ने बाइटडांस को जनवरी 2025 तक अमेरिकी इकाई बेचने का आदेश दिया था, अन्यथा ऐप बंद हो जाता. ट्रंप, जो टिकटॉक को अपनी जीत का श्रेय देते हैं, ने डेडलाइन कई बार बढ़ाई. उन्होंने कहा, “टिकटॉक का बड़ा मूल्य है और अमेरिका के हाथ में यह मूल्य है.”

व्यापार और टैरिफ तनाव

बातचीत में व्यापार मुद्दों पर भी चर्चा हुई. ट्रंप ने मौजूदा टैरिफ व्यवस्था जारी रखने की इच्छा जताई, जबकि बीजिंग से कृषि खरीद और नशीले पदार्थों के निर्यात पर प्रतिबद्धता मांगी. ट्रंप ने चीनी उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाए, जिसका बीजिंग ने जवाब दिया.

एपीईसी शिखर सम्मेलन की राह

यह कॉल 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक दक्षिण कोरिया में होने वाले एपीईसी शिखर सम्मेलन से पहले की गई. विश्लेषकों का मानना है कि यह सम्मेलन टिकटॉक डील को अंतिम रूप देने और आर्थिक तनाव कम करने का अवसर हो सकता है.

दोनों देशों के बीच रिश्ते

ट्रंप और शी की बातचीत दोनों देशों के रिश्तों को बेहतर बनाने की दिशा में एक कदम है. हालांकि, सेमीकंडक्टर तकनीक और रेयर अर्थ एक्सपोर्ट जैसे मुद्दे अभी भी अनसुलझे हैं.