menu-icon
India Daily

PM Modi Inauguration Delhi: अब दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा सिर्फ 20 मिनट में, जानें कैसे 7 शहरों को जोड़ेगा यह नया हाईवे नेटवर्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में यूईआर-2 और द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड का उद्घाटन करेंगे. इन प्रोजेक्ट्स से नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट तक का सफर अब 20 मिनट में पूरा होगा. यह सड़कें सात शहरों को जोड़ेंगी और दिल्ली-एनसीआर की कनेक्टिविटी को नई दिशा देंगी.

auth-image
Edited By: Km Jaya
UER-II and Dwarka Expressway
Courtesy: Social Media

PM Modi Inauguration Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार यानी आज दिल्ली में दो बड़े बुनियादी ढांचा प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे. जिससे अब नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट तक का सफर मात्र 20 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (यूईआर-2) और द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली खंड शुरू हो गया है. यूईआर-2 को दिल्ली की नई ‘बाहरी रिंग रोड’ कहा जा रहा है. करीब 7,716 करोड़ की लागत से 76 किलोमीटर लंबा यह कॉरिडोर अलीपुर से महिपालपुर तक बनाया गया है. यह छह लेन वाला कॉरिडोर मुंडका, बक्करवाला, नजफगढ़ और द्वारका जैसे इलाकों को जोड़ते हुए दिल्ली-चंडीगढ़, दिल्ली-रोहतक और सोनीपत जैसे राष्ट्रीय राजमार्गों से भी लिंक करता है. 

इसके साथ ही, द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली खंड भी चालू कर दिया गया है. 29 किलोमीटर लंबा यह हिस्सा खेड़की दौला टोल प्लाजा से महिपालपुर स्थित शिव मूर्ति तक फैला है और अब गुरुग्राम खंड से भी पूरी तरह जुड़ गया है. मार्च 2024 में गुरुग्राम खंड का उद्घाटन हुआ था. इन दोनों प्रोजेक्ट्स से दिल्ली की मुख्य सड़कों और रिंग रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा और एयरपोर्ट, गुरुग्राम व जयपुर के लिए बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.

दिल्ली के जाम से राहत

उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित कई बीजेपी नेता शामिल होंगे. अधिकारियों ने बताया कि ये एक्सेस-कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे न केवल यात्रा का समय कम करेंगे बल्कि दिल्ली के जाम वाले प्वाइंट्स पर भी बड़ी राहत देंगे.

दिल्ली-एनसीआर के लिए गेम-चेंजर

एनएचएआई के अनुसार, यूईआर-2 दिल्ली मास्टर प्लान 2021 के तहत तैयार किया गया है. इसमें 54 किलोमीटर दिल्ली और 21 किलोमीटर हरियाणा में फैला हुआ है. इसमें आठ लेन, सर्विस रोड, चार मल्टी-लेवल इंटरचेंज और कई अंडरपास शामिल हैं. करीब 9,000 करोड़ रुपये की लागत से बने द्वारका एक्सप्रेसवे और पांच चरणों में पूरे किए गए यूईआर-2 को दिल्ली-एनसीआर के रोड नेटवर्क के लिए गेम-चेंजर बताया जा रहा है. इनके शुरू होने से नोएडा और पश्चिमी उपनगरों से आईजीआई एयरपोर्ट तक सीधी और तेज कनेक्टिविटी मिल गई है, जिसका लोगों को लंबे समय से इंतजार था.