menu-icon
India Daily

विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट से रिटायरमेंट के बावजूद A+ कैटेगिरी में बनें रहेंगे, BCCI सचिव ने सब कुछ बता दिया

BCCI के ताजा कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में दोनों ही खिलाड़ी A+ कैटेगिरी में थे. ऐसे में अब ये दोनों खिलाड़ी इस कैटेगिरी में बने रहेंगे या नहीं. इसे लेकर बीसीसीआई ने सबकुछ साफ-साफ बता दिया है. 

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Virat Kohli and Rohit Sharma grade A plus contract will continue BCCI Secretary Devajit Saikia says
Courtesy: Social Media

भारत के दिग्गज क्रिकेट विराट कोहली और रोहित शर्मा ने हाल ही के दिनों में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. पहले 7 मई को कप्तान रोहित शर्मा ने व्हाइट जर्सी को अलविदा कहा. इसके बाद 12 मई को विराट कोहली ने लंबे प्रारूप से क्रिकेट को अलविदा कह दिया. दोनों दिग्गजों के संन्यास लेने के बाद सोशल मीडिया पर इनके कॉन्ट्रैक्ट को लेकर भी चर्चा हुई. क्योंकि BCCI के ताजा कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में दोनों ही खिलाड़ी A+ कैटेगिरी में थे. ऐसे में अब ये दोनों खिलाड़ी इस कैटेगिरी में बने रहेंगे या नहीं. इसे लेकर बीसीसीआई ने सबकुछ साफ-साफ बता दिया है. 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष देवजीत सैकिया ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि दोनों खिलाड़ी ग्रेड ए+ की कैटेगिरी में बने रहेंगे. 

BCCI सचिव ने बताया कि A+ कैटेगिरी में बने रहेंगे

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, " विराट कोहली और रोहित शर्मा ग्रेड A+ कैटेगिरी में बने रहेंगे भले ही उन्होंने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अभी भी दोनों खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं. उन्हें ग्रेड ए+ कैटेगिरी में जो सुविधाएं मिलती थी वह मिलती रहेंगी."

रोहित के बाद विराट ने किया था संन्यास का ऐलान

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था. 7 मई को रोहित शर्मा तो 12 मई को विराट कोहली ने क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप को अलविदा कहा. 

विराट कोहली ने 123 टेस्ट मैचों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 30 शतक और 31 अर्धशतक हैं. जबकि, 7 दोहरे शतक भी शामिल हैं. वहीं, रोहित शर्मा ने 67 टेस्ट मैचों में 40.85 की औसत से 4301 रन बनाए हैं. टेस्ट में रोहित के नाम 12 शतक हैं. उन्होंने एक दोहरा शतक भी लगाया है.