menu-icon
India Daily

BCCI के पुअर मैनेजमेंट पर भड़का ये पूर्व दिग्गज, रोहित और विराट के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर मांग लिया जवाब

अब जब रोहित और विराट टीम से बाहर हो चुके हैं, तो भारत को एक नए कप्तान की जरूरत है. रिपोर्ट्स के अनुसार, शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कमान सौंपी जा सकती है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Anil Kumble asked BCCI for an answer on Rohit Sharma and Virat Kohli Test retirement
Courtesy: Social Media

पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने बीसीसीआई के मैनेजमेंट पर कड़ा सवाल उठाया है. कुंबले ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट से विदाई सही तरीके से मिलनी चाहिए थी. उन्होंने यह भी कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों को सम्मानजनक विदाई देना फैंस और देश दोनों के लिए जरूरी था.

रोहित और विराट ने कुछ ही दिनों के अंतराल में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. यह फैसला ऐसे समय आया जब इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम का चयन होने वाला था. कुंबले का मानना है कि यह फैसला न केवल फैंस बल्कि चयनकर्ताओं के लिए भी चौंकाने वाला रहा.

"स्टार खिलाड़ियों को मैदान पर विदाई मिलनी चाहिए थी"

ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए कुंबले ने कहा, "रोहित और विराट दोनों को ही टेस्ट क्रिकेट में शानदार विदाई का मौका मिलना चाहिए था. ऐसे खिलाड़ियों को फैंस के सामने मैदान में अलविदा कहना चाहिए था. बीसीसीआई को इस बात का जवाब देना होगा कि ऐसा क्यों नहीं हुआ."

इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ीं

कुंबले ने आगे यह चिंता भी जताई कि दोनों अनुभवी बल्लेबाजों की गैरमौजूदगी में भारतीय टेस्ट टीम एक खालीपन से जूझेगी. उन्होंने कहा, “इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज हमेशा चुनौतीपूर्ण होती है. पांच मैचों की सीरीज से पहले इतने बड़े खिलाड़ियों का जाना टीम के संतुलन को बिगाड़ सकता है.”

नए कप्तान और युवा बल्लेबाजों पर होगी जिम्मेदारी

अब जब रोहित और विराट टीम से बाहर हो चुके हैं, तो भारत को एक नए कप्तान की जरूरत है. रिपोर्ट्स के अनुसार, शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कमान सौंपी जा सकती है. इसके साथ ही बल्लेबाजी क्रम में भी कई नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं. यह दौरा 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत का हिस्सा होगा और 20 जून से शुरू होगा.