menu-icon
India Daily

रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, कपिल देव, जैक्स कैलिस जैसे धाकड़ ऑलराउंडर भी नहीं कर पाए ये काम

36 साल के जडेजा के मौजूदा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में उनके 400 प्वाइंट है. जो बताता है कि वो कितने महान खिलाड़ी है. उन्होंने टेस्ट में पिछले साल 527 रन बनाए. वहीं उन्होंने  24.29 के औसत से 48 विकेट भी चटकाए.

Ravindra Jadeja
Courtesy: Social media

टीम इंडिया के टॉप आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है. उन्होंने वो कारनामा कर दिखाया, जो कपिल देव, जैक्स कैलिस और इमरान खान जैसे दिग्गज ऑलराउंडर भी नहीं कर पाए. उनके नाम सबसे लंबे समय तक आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन ऑलराउंडर बने रहने का रिकॉर्ड हो गया है.

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भी वो नंबर एक पर बने हुए हैं. जडेजा का  नाम आईसीसी की साल 2024 की टेस्ट टीम में है.  जडेजा के लिए पिछला साल शानदार गुजरा था. उन्होंने टेस्ट में पिछले साल न सिर्फ 527 रन बनाए. जबकि उन्होंने  24.29 के औसत से 48 विकेट भी चटकाए. बल्लेबाजी में उनका औसत 29.27 रहा.

36 साल के जडेजा की फिटनेस को देखकर हर कोई दंग रह जाता है. मौजूदा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में उनके 400 प्वाइंट है. जो बताता है कि वो कितने महान खिलाड़ी है. जडेजा की बात करें तो वो कुल 1,151 दिन तक लगातार टेस्ट में नंबर वन ऑलराउंड रहे. आईसीसी ऑलराउंडर टेस्ट रैंकिंग में नंबर 2 पर इस मेहदी हसन मिराज हैं. बांग्लादेश के ऑलराउंडर को अप्रैल महीने का आईसीसी मेंस प्लेयर चुना गया है. उनके 337 प्वाइंट्स हैं. साउथ अफ्रीका के  मार्को जेनसन इस लिस्ट में 294 प्वाइंट के साथ तीसरे नंबर पर हैं. चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस हैं. वहीं बांग्लादेश के शाकिब अल हसन पांचवें नंबर पर हैं.

टॉप 10 पर एकमात्र भारतीय खिलाड़ी

टेस्ट की ऑलराउंडर की रैंकिंग की बात करें तो वो एकमात्र भारतीय हैं जो टॉप 10 में है. अक्षर पटेल उनके बाद दूसरे भारतीय हैं जो 12वें नंबर पर हैं. उनके 220 प्वाइंट हैं. अश्विन के संन्यास लेने के बाद इंग्लैंड दौरे पर सबकी नजरें उन पर होंगी. उनके टेस्ट करियर की बात करें वो अब तक 80 टेस्ट मैचों में 337ज रन बना चुके हैं. उनका बल्लेबाजी औसत  34.74 है. वहीं लेफ्ट ऑर्म स्पिनर ने टेस्ट में  24.14 के औसत से 323 विकेट चटकाए हैं.