menu-icon
India Daily

जिसे मान रहे थे सब खोटा सिक्का, वही बना गंभीर का गेम चेंजर, राजस्थान के खिलाफ ठोंका शतक

कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे IPL के 31वें मुकाबले में कोलकाता ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के सामने 224 रनों का लक्ष्य रखा है.

auth-image
India Daily Live
sunil narine

कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे IPL के 31वें मुकाबले में कोलकाता ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के सामने 224 रनों का लक्ष्य रखा है.

कोलकाता की ओर से ओपनर बल्लेबाज सुनील नरेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 56 गेंदों में शानदार 109 रन बनाए. अपनी इस धमाकेदार पारी में नरेन ने 6 छक्के और 13 चौके  जड़े. नरेन के अलावा फिलिप साल्ट (10),  अंगकृष रघुवंशी (30),  श्रेयस अय्यर (11), आंद्रे रसेल (13), रिंकू सिंह ने नाबाद (20) और वेंकटेश अय्यर ने 8 रनों का योगदान दिया.

IPL में नरेन का पहला सैकड़ा
अपनी तूफानी पारी के दम पर सुनील नरेन ने आईपीएल में शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. आईपीएल के इतिहास में सुनील नरेन का यह पहला शतक है. शतक के साथ उन्होंने टी20 फॉर्मेट में अपने 4000 रन भी पूरे किये.

टी20 फॉर्मेट में सुनील नरेन के बल्ले से पहला शतक 504वें मैच में आया. इसके अलावा वह अब तक टी20 मैचों में अब तक 15 अर्धशतक लगा चुके हैं.

नरेन के शतक पर उछल परे शाहरुख 

आज मैच के दौरान मैदान पर केकेआर के मालिक शाहरुख खान भी मैच देख रहे थे. सुनील नरेन का शतक होते ही किंग खान का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिला. नरेन के शतक पर शाहरुख खान ने हाथ हिलाकर नरेन की हौसला अफजाई. उन्होंने टीम के लिए खेली गई महत्वपूर्ण पारी के लिए नरेन का इशारों ही इशारों में शुक्रिया भी अदा किया.