menu-icon
India Daily

IPL 2024, KKR vs RR: कैसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड, Eden Gardens में किसे मिलेगी पिच से मदद?

IPL 2024, KKR vs RR: आईपीएल 2024 का रोमांच चरम पर है. इस सीजन अब तक 30 मैच हो चुके हैं. 31 वां मुकाबला KKR vs RR के बीच ईडन गार्डन के मैदान पर होना है.

auth-image
India Daily Live
KKR vs RR

IPL 2024, KKR vs RR: आईपीएल 2024 में आज सीजन का 31वां मुकाबला खेला जाना है, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने हैं. ईडन गार्डन के मैदान पर होने वाले इस मुकाबले का टॉस शाम 7 बजे होगा, जबकि पहली बॉल 7 बजकर 30 मिनट पर डाली जाएगी. इस सीजन इन दोनों टीमों ने कमाल का खेल दिखाया है. आरआर 6 में से 5 जीत के साथ नंबर एक पर है, जबकि केकेआर 5 में से 4 मैच जीतकर दूसरे नंबर पर काबिज है.

आईपीएल के इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच अब तक 28 मैच हुए हैं, जिनमें से 14 केकेआर, जबकि 13 में आरआर ने जीत दर्ज की है. आंकड़ों से साफ है कि इन दोनों टीमों के बीच रोमांचक जंग होती आई है. कोलकाता में दोनों टीमों के बीच कुल 10 मैच हुए, जिनमें से 6 केकेआर, जबकि 3 आरआर ने जीते. 1 मुकाबले का नतीजा नहीं निकल पाया.

कैसी होगी ईडन गार्डन का पिच?

ईडन गार्डन्स का मैदान हमेशा से ही बल्लेबाजों के लिए बढ़िया रहा है. यहां शुरुआत में बस तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, इसके बाद रन बनाना आसान हो जाता है. हालांकि 12 से 16 ओवरों के बीच स्पिन को मदद मिलती है. इस मैदान पर आईपीएल के 88 मैच हुए हैं, जिनमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 36 जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 52 मैच जीते हैं.

केकेआर की संभावित प्लेइंग 11- फिल साल्ट, सुनील नरेन, अंगकृष राघवांशी, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11- यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, संजू सैमसन, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, आर अश्विन, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी/कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल