menu-icon
India Daily
share--v1

IPL 2024: CSK के जबड़े से जीत छीनकर तोड़ दिया 13 साल पुराना रिकॉर्ड, Marcus Stoinis ने रचा इतिहास

IPL 2024, Marcus Stoinis: मार्कस स्टोइनिस ने आईपीएल करियर का पहला शतक जमाया और 13 साल पुराने एक बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया.

auth-image
India Daily Live

IPL 2024, Marcus Stoinis: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रनों से रोमांचक शिकस्त दी. लखनऊ की जीत के हीरो मार्कस स्टोइनिस रहे, जिन्होंने तूफानी शतक ठोका और CSK के जबड़े से जीत छीन ली. स्टोइनिस ने 63 गेंदों पर 13 चौके और 6 छक्कों की मदद से 124 रनों की पारी खेली. इस मैच विनिंग पारी के दम पर उन्होंने 13 साल पुराना एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया.

13 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

मार्कस स्टोइनिस अब लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे आगे क्विंटन डी कॉक हैं, जिन्होंने आईपीएल 2022 में 140* रनों की पारी खेली थी. स्टोइनिस रन चेज में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं. इस मामले में उन्होंने पंजाब किंग्स के बल्लेबाज पॉल वल्थाटी का 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.

स्टोइनिस ने रचा इतिहास

IPL में टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स के बल्लेबाज पॉल वल्थाटी ने चेन्नई सुपर किंग्स 120 रन बनाए थे. पिछले 13 साल से वल्थाटी इस लिस्ट में नंबर एक पर थे, लेकिन सीएसके के खिलाफ 124* की पारी खेलकर अब स्टोइनिस ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है. अब इस लीग में टारगेट का पीछा करते हुए किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई यह सबसे बड़ी पारी है.



LSG के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज

140* - क्विंटन डी कॉक vs केकेआर, मुंबई डीवाईपी, 2022
124* - मार्कस स्टोइनिस vs सीएसके, चेन्नई, 2024
103* - केएल राहुल vs एमआई, ब्रेबॉर्न, 2022
103* - केएल राहुल vs एमआई, वानखेड़े, 2022
89* - मार्कस स्टोइनिस vs एमआई, लखनऊ, 2023



मैच में क्या-क्या हुआ?

अगर मैच की बात करें तो चेपॉक के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स ने 210 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बेहद खराब हुई थी, पहले ओवर में डिकॉक शून्य और फिर केएल राहुल 16 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद क्रीज पर स्टोइनिस ने कदम रखा था और आते ही रनों की बारिश की. 11 ओवर में जब टीम का तीसरा विकेट गिरा तब स्कोर 88 था. यहां से जीत के लिए 54 गेंदों में 123 रनों की दरकार थी. मार्कस स्टोइनिस एक छोर पर डटे रहे और चेन्नई से मैच छीन लिया. 

Also Read