menu-icon
India Daily
share--v1

T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा चोटिल, बढ़ गई टीम इंडिया की टेंशन, पीयूष चावला ने किया बड़ा खुलासा

T20 World Cup 2024, Rohit Sharma Injured: टी20 विश्व कप 2024 से पहले रोहित शर्मा के चोटिल होने की खबर ने फैंस के परेशान कर दिया है.

auth-image
India Daily Live
Rohit Sharma Injured

T20 World Cup 2024, Rohit Sharma Injured: टी20 विश्व कप 2024 से पहले टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है, क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं. इस चोट की वजह से वो केकेआर के खिलाफ हुए मुकाबले में बतौर इंपेक्ट प्लेयर मैदान पर उतरे थे. उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी. रोहित को मैच से ठीक पहले चोट लगी थी. इस खबर से फैंस हैरान हैं, सभी ये जानना चाहते हैं कि आखिर रोहित की चोट कितनी गंभीर है?

सोशल मीडिया पर एक ही सवाल है कि क्या रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच मिस करेंगे? इस बीच मुंबई इंडियंस के सीनियर स्पिनर पीयूष चावला ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि चोट के चलते रोहित बतौर इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले थे. उनकी पीठ में थोड़ी दिक्कत है और इसलिए उन्होंने फील्डिंग नहीं की. केकेआर के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद पीयूष चावला ने यह बात कही.

दरअसल, रोहित शर्मा इससे पहले भी पीठ में दर्द की शिकायत कर चुके हैं. उन्हें मार्च महीने में भी बैक पेन हुआ था, लिहाजा वो इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में तीसरे दिन मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे. अब फैंस दुआ कर रहे हैं कि रोहित शर्मा जल्दी ठीक हो जांए, क्योंकि टी20 विश्व कप में वो कप्तानी करते दिखेंगे. उनका पूरा फोकस यह विश्व कप जीतने पर होगा.
 
आईपीएल 2024 में प्रदर्शन

आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर नजर डालें तो यह दिग्गज मुंबई इंडियंस की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बैटर हैं, रोहित ने 11 मैचों में 32 की औसत से 326 रन जोड़े हैं. उनके बल्ले से एक शतक भी निकला. रोहित इस सीजन 19 छक्के और 33 चौके लगा चुके हैं.