menu-icon
India Daily
share--v1

Sachin Tendulkar Birthday: IPL में सचिन तेंदुलकर के वो 5 रिकॉर्ड, जिन्हें आपने भुला दिया होगा

Sachin Tendulkar IPL Record: इंडियन प्रीमियर लीग में सचिन तेंदुलकर ने ऐसे 5 रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्हें चाह कर भी कोई तोड़ नहीं पाएगा.

auth-image
Bhoopendra Rai

Sachin Tendulkar IPL Record: इन दिनों भारत में आईपीएल 2024 का रोमांच है. अब तक 39 मुकाबला हो चुके हैं. आज क्रिकेट के लीजेंड सचिन तेंदुलकर अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. इंटरनेशनल स्तर पर रिकॉर्ड की बौछार करने वाले इस दिग्गज ने इंडियन प्रीमियर लीग में भी कुछ ऐसा रिकॉर्ड बनाए हैं, जो अपने आप में खास हैं. आपने शायद इन रिकॉर्ड्स को भुला दिया होगा, लेकिन हम आपके लिए सचिन पा जी के वो कारनामे याद दिला रहे हैं, जो उन्होंने आईपीएल में करके दिखाए हैं.



IPL में सचिन तेंदुलकर के खास रिकॉर्ड

पहला रिकॉर्ड- सचिन तेंदुलकर IPL इतिहास में शतक जमाने वाले पहले कप्तान हैं. उन्होंने साल 2011 में कोच्चि टस्कर्स के खिलाफ 66 गेंदों पर शतक पूरा किया था.

दूसरा रिकॉर्ड- सचिन तेंदुलकर ऐसे पहले कप्तान थे, जिन्होंने ऑरेंज कैप जीता था. इस दिग्गज ने साल 2010 के 15 मैचों में 618 रन बनाए थे.

तीसरा रिकॉर्ड- सचिन तेंदुलकर आईपीएल इतिहास में ऑरेंज कैप जीतने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी हैं.

चौथा रिकॉर्ड- सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल में सबसे पहले 1000 और 2000 रन बनाने का बड़ा कारनामा किया था.

पांचवा रिकॉर्ड- सचिन तेंदुलकर IPL इतिहास में मैन ऑफ द टूर्नामेंट जीतने वाले पहले भारतीय थे. साल 2010 में उन्होंने ये कमाल किया था.



सचिन तेंदुलकर का आईपीएल करियर कैसा रहा?

सचिन आईपीएल के पहले सीजन में खेले थे. उन्होंने मुंबई इंडियंस ने कप्तानी सौंपी थी. इस दिग्गज ने आईपीएल में 2008 से 2013 तक 78 मुकाबले खेले, जिसमें 119.82 की स्ट्राइक रेट और 34.84 के औसत से 2334 रन बनाए. उनके बल्ले से 1 शतक और 13 फिफ्टी निकली थीं. आईपीएल 2010 और आईपीएल 2011 उनके आईपीएल करियर के बेस्ट सीजन रहे, 2010 में उन्होंने 618 जबकि 2011 में 553 रन बनाए थे.

Also Read