menu-icon
India Daily

'उम्मीद है करुण...', इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज शुरू नहीं और गौतम ने नायर से बांध ली 'गंभीर' उम्मीद?

करुण नायर ने आखिरी बार भारत के लिए टेस्ट मैच मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. लंबे समय तक टीम से बाहर रहने के बाद अब उन्हें दोबारा मौका मिला है, जिससे उनके फैंस के बीच भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Hopefully He Can Deliver Gambhir Confirms Karun Nair Will Get Decent Run In England

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने टेस्ट बल्लेबाज करुण नायर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि करुण इंग्लैंड में होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. करुण को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. यह सीरीज 20 जून से शुरू हो रही है.

करुण नायर ने आखिरी बार भारत के लिए टेस्ट मैच मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. लंबे समय तक टीम से बाहर रहने के बाद अब उन्हें दोबारा मौका मिला है, जिससे उनके फैंस के बीच भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

डबल सेंचुरी से किया चयन का दावा मजबूत

करुण नायर ने हाल ही में इंडिया ए की ओर से खेलते हुए इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ एक अनौपचारिक टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाया. उनके इस शानदार प्रदर्शन ने उन्हें मुख्य टीम में चयन के लिए मजबूत दावेदार बना दिया है. गौतम गंभीर ने भी नायर के इस प्रदर्शन की सराहना की है.

गंभीर ने जताया आत्मविश्वास

गंभीर ने मीडिया से बातचीत में कहा, "करुण नायर ने अपने प्रदर्शन से यह साबित कर दिया है कि वह टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मुझे विश्वास है कि वह इंग्लैंड की कठिन परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और टीम के लिए उपयोगी साबित होंगे."

गंभीर ने बेंगलुरु में हुई भगदड़ पर जताया शोक

मुंबई में इंग्लैंड दौरे से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गंभीर ने कहा, "मैं कभी भी रोड शो का समर्थक नहीं रहा. 2007 में जीत के बाद भी मैंने यही बात कही थी. हमें रोड शो नहीं करने चाहिए. भविष्य में अगर कुछ करना हो, तो स्टेडियम में करें."

उन्होंने आगे कहा, "मेरा दिल उन परिवारों के लिए दुखी है, जिन्होंने अपने अपनों को खोया है. हमें जिम्मेदारी से काम लेना होगा. हर जान की कीमत होती है. अगर हम तैयार नहीं हैं तो ऐसे आयोजनों से बचना चाहिए. आप 11 लोगों की जान नहीं गंवा सकते."