Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है और इसमें कुछ बड़े नाम शामिल है. इसी कड़ी में श्रेयस अय्यर भी शामिल हैं. अय्यर ने पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं दिया गया है. ऐसे में इसका जवाब चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने जवाब दिया है.
श्रेयस ने आईपीएल 2025 में भी पंजाब के लिए खेलते हुए अच्छा खेल दिखाया था लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया. अय्यर को इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी मौका नहीं मिला था और अब एशिया कप से भी बाहर हैं. इससे पहले वे टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई दिए थे.
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान अजीत अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की. इस टीम में शुभमन गिल की उपकप्तान के तौर पर वापसी हुई है. हालांकि, अय्यर टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं और ऐसे में अगरकर ने इस बात का जवाब दिया है कि आखिर अय्यर को टीम से ड्रॉप क्यों किया गया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अगरकर ने जवाब देते हुए कहा, "श्रेयस अय्यर को न चुना जाना बहुत ही बुरा है. टीम में नहीं चुने जाने में अय्यर की कोई गलती नहीं है लेकिन हमारी भी कोई गलती नहीं है. उन्हें अपने मौके का इंतजार करना होगा और समय आने पर श्रेयस को मौका मिलेगा."
🚨 A look at #TeamIndia's squad for #AsiaCup 2025 🔽 pic.twitter.com/3VppXYQ5SO
— BCCI (@BCCI) August 19, 2025
आईपीएल 2025 में श्रेयस ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने 17 मैच खेलते हुए 50.33 की औसत के साथ 604 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले थे, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 175 का रहा था. उनकी कप्तानी में पंजाब की टीम ने फाइनल भी खेला था लेकिन बेंगलुरु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.