Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की आईपीएल जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ पर कड़ा रुख अपनाया है. इस दुखद घटना में 11 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए. गंभीर ने रोड शो जैसी भीड़भाड़ वाली गतिविधियों को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की और इसे लेकर एक बड़ा बयान दिया.
5 जून 2025 को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास RCB की आईपीएल 2025 की जीत का जश्न मनाने के लिए हजारों प्रशंसक जमा हुए थे. इस दौरान भगदड़ मच गई, जिसके परिणामस्वरूप 11 लोगों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस घटना ने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया और कई लोगों ने इसकी कड़ी निंदा की.
इंग्लैंड दौरे से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने इस हादसे पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, “मैं कभी भी रोड शो का समर्थन नहीं करता था, ना खिलाड़ी के तौर पर और ना अब कोच के तौर पर. इस दुखद घटना से प्रभावित परिवारों के प्रति मेरी पूरी संवेदना है.” गंभीर ने साफ कहा कि वे इस तरह के आयोजनों के पक्ष में नहीं हैं, क्योंकि इनसे जान-माल का नुकसान हो सकता है.
गंभीर ने रोड शो जैसी गतिविधियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन अनियंत्रित भीड़ को जन्म देते हैं, जो खतरनाक साबित हो सकते हैं. उन्होंने अपने बयान में यह भी जोड़ा कि एक खिलाड़ी और कोच के तौर पर उनकी सोच हमेशा से यही रही है कि उत्सव का तरीका सुरक्षित होना चाहिए. इस घटना ने उनके विचारों को और मजबूत किया है.
गंभीर के बयान से साफ है कि वे इस हादसे को लेकर काफी गंभीर हैं. उन्होंने आयोजकों से इस तरह की घटनाओं से सबक लेने की अपील की, ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी न हो. यह हादसा RCB की पहली आईपीएल जीत के जश्न के कुछ ही घंटों बाद हुआ, जिसके बाद टीम और कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) ने भी इस घटना पर दुख जताया.