menu-icon
India Daily

Asia Cup: आईसीसी रैंकिंग में सातवें नंबर पर फिर भी टीम इंडिया में क्यों नहीं मिली जगह, यहां पढ़ें इनसाइड स्टोरी

मंगलवार 19 अगस्त को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI ने आगामी एशिया कप लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है. टीम में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को जगह नहीं मिली है. अब ये सवाल उठ रहा है कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बिश्नोई का शानदार करियर होने के बावजूद टीम में न होना कई सवाल खड़े करता है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Asia Cup Squad
Courtesy: x

Asia Cup Squad: मंगलवार 19 अगस्त को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI ने आगामी एशिया कप लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है. टीम में स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई को जगह नहीं मिली है. स्पिन गेंदबाजों की बात करें तो कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को टीम मे शामिल किया गया है. अब ये सवाल उठ रहा है कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बिश्नोई का शानदार करियर होने के बावजूद टीम में न होना कई सवाल खड़े करता है.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसके पीछे टीम में मिस्ट्री स्पीनर वरुण चक्रवर्ती की मौजूदगी को माना जा रहा है. रवि बिश्नोई इस समय 674 रेटिंग्स के साथ ICC की टॉप रैंकिंग में सांतवें नंबर पर है. वहीं वरुण 706 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर हैं. चक्रवर्ती का टी20 रिकॉर्ड भी शानदार रहा है जिस चलते उन्हें टीममे जगह मिली है. जहां तक बिश्नोई के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात है तो 42 मैच खेले हैं. 42 इन्निंग्स के दौरान 7.35 की इकोनॉमी से 61 विकेट चटकाए हैं. टी20 में उनका स्ट्राइक्रेट 15.8 का है.

अब तक कैसा रहा है क्रिकेट करियर 
 
युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई का अब तक का क्रिकेट करियर शानदार रहा है. जहां तक ODI मुलाबलेकि बात है बिश्नोई ने महज एक मैच खेले हैं जिसमे 1 विकेट भी लिया है. जहां तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात है तो बिश्नोई ने 9 मैच की 14 इन्निंग्स में 693 रन देकर 25 विकेट झटके हैं. जिसमे एक 5 विकेट हॉल भी शामिल है.

एशिया कप का शेड्यूल 

इस साल एशिया कप का मुकाबला 9 से लेकर 28 सितंबर 2025 तक यूएई में खेला जाएगा. जिसके लिए चयनकर्ताओं ने 15 स्क्वाड का ऐलान कर दिया. टीम की कमान सूर्य कुमार यदाव को सौंपी गई है जबकि टेस्ट के नए कैप्टन शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है.

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान 

सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुबमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह