Bengaluru Stampede: भारत के दिग्गज क्रिकेटर और 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की आईपीएल जीत के जश्न के दौरान हुई दुखद घटना पर गहरा दुख जताया है. बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास जश्न के दौरान मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत और कई अन्य के घायल होने की खबर ने सबको झकझोर दिया है. कपिल देव ने इस घटना को लेकर RCB और आयोजकों को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि उत्सव से ज्यादा जिंदगी की कीमत है.
बुधवार को RCB की आईपीएल जीत के जश्न में करीब ढाई लाख लोग अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने के लिए स्टेडियम के आसपास जमा हुए थे. लेकिन इस दौरान भगदड़ मच गई, जिसके परिणामस्वरूप 11 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए. इस हादसे ने क्रिकेट प्रशंसकों के बीच शोक की लहर दौड़ा दी.
आर्के ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के एक कॉर्पोरेट इवेंट के दौरान कपिल देव ने कहा, “मुझे इस घटना से बहुत दुख हुआ. हमें इससे सबक लेना चाहिए. भविष्य में इस तरह के जश्न के लिए लोगों को ज्यादा सतर्क रहना होगा. गलतियां हो सकती हैं, लेकिन ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए कि जश्न के चक्कर में जिंदगियां चली जाएं.” उन्होंने आयोजकों और टीमों से इस तरह के बड़े आयोजनों में सावधानी बरतने की अपील की.
कपिल देव ने साफ शब्दों में कहा कि जीत का जश्न मनाना अच्छा है, लेकिन इसे नियंत्रित और शांतिपूर्ण तरीके से करना चाहिए. उन्होंने कहा, “अगर कोई टीम जीतती है, तो जश्न को शांत रखें. उत्सव से ज्यादा जिंदगी महत्वपूर्ण है.” कपिल ने इस बात पर जोर दिया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए बेहतर योजना और सावधानी जरूरी है.
कपिल देव ने इस मौके पर भारतीय टेस्ट टीम को इंग्लैंड दौरे के लिए शुभकामनाएं दीं, जो 20 जून से शुरू होने वाला है. उन्होंने कहा, “भारत एक मजबूत टीम है. क्रिकेट एक सामूहिक खेल है. शुभमन गिल हों या जसप्रीत बुमराह, व्यक्तिगत प्रदर्शन से ज्यादा जरूरी है कि पूरी टीम एकजुट होकर खेले. मुझे उम्मीद है कि वे जीत के साथ लौटेंगे.”